लापरवाही पर प्रखंड समन्वयक स्थानांतरित, दूसरा कार्य मुक्त

गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी.कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डीसी ने बगोदर के प्रखंड समन्वयक धर्मेंद्र कुमार को गिरिडीह प्रखंड स्थानांतरित किया. वहीं जमुआ के प्रखंड समन्वयक पुरुषोत्तम कुमार को कार्य मुक्त कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 10:11 AM
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी.कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डीसी ने बगोदर के प्रखंड समन्वयक धर्मेंद्र कुमार को गिरिडीह प्रखंड स्थानांतरित किया. वहीं जमुआ के प्रखंड समन्वयक पुरुषोत्तम कुमार को कार्य मुक्त कर दिया. समीक्षा के दौरान पाया गया कि बगोदर प्रखंड अंतर्गत बेको पश्चिमी में शौचालय निर्माण में गलत लाभुक का चयन किया गया है.
बेको पश्चिमी व अडवारा मुखिया की वित्तीय शक्ति जब्त करने का आदेश : डीसी ने बगोदर सरिया के एसडीओ कीजांच रिपोर्ट के आधार पर बेको पश्चिमी के मुखिया की वित्तीय शक्ति जब्त करने का आदेश दिया. साथ ही शौचालय निर्माण कार्य में रूचि नहीं लेने पर डीसी श्री सिंह ने अडवारा पंचायत के मुखिया का भी वित्तीय शक्ति जब्त करने का भी निर्देश दिया.
शौचालय निर्माण में गड़बड़ी बरतने के आरोप में डीसीने गांडेय प्रखंड अंतर्गत घाटकुल पंचायत के मुखिया के खिलाफ जांच करने व दो दिनों के अंदर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल वन के कार्यपालक अभियंता व राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी को दिया. यहां पाया गया कि मुखिया के स्तर से शौचालय निर्माण में काफी त्रुटियां बरती गयी है. डीसी ने निर्देशित किया कि तिसरी पंचायत में वैसे शौचालय का निर्माण किया गया है जो उपयोग के लायक नहीं है.
डीसी ने तिसरी के बीडीओ समेत कार्यपालक व सहायक अभियंता को शौचालय निर्माण कार्य की जांच करने और इसका रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी पूछा कि तिसरी पंचायत में उच्च कोटि के शौचालय निर्माण में कितना खर्च लगेगा, इसका प्रतिवेदन संबंधित अधिकारी संयुक्त रूप से देंगे.
बैठक में डीडीसी किरण कुमारी पासी, सहायक समाहर्ता मेघाल भारद्वाज, खोरीमहुआ एसडीओ रविशंकर विद्यार्थी, सदर एसडीओ नमिता कुमारी, बगोदर-सरिया के एसडीओ पवन कुमार मंडल, कार्यपालक अभियंता संजय कुमार व चंद्रशेखर समेत सभी वरीय पदाधिकारी व सभी बीडीओ (बगोदर को छोड़) सभी बीडीओ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version