आठ घंटे गुल रही बिजली, त्रस्त रहा शहर

गिरिडीह : बिजली संकट से गुरुवार को शहरवासी त्रस्त रहे. पूर्वाह्न करीब 11 बजे शहरी क्षेत्र के फीडर नंबर वन में बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण करीब 25 से 30 हजार की आबादी प्रभावित रही. ऊमस भरी गरमी में लोग परेशान रहे. हालांकि, शाम 7.30 बजे आपूर्ति बहाल कर दी गयी. दफ्तरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 10:15 AM
गिरिडीह : बिजली संकट से गुरुवार को शहरवासी त्रस्त रहे. पूर्वाह्न करीब 11 बजे शहरी क्षेत्र के फीडर नंबर वन में बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण करीब 25 से 30 हजार की आबादी प्रभावित रही. ऊमस भरी गरमी में लोग परेशान रहे. हालांकि, शाम 7.30 बजे आपूर्ति बहाल कर दी गयी.
दफ्तरों में रहा कामकाज बाधित: शहरी क्षेत्र के मकतपुर, कचहरी रोड, बक्सीडीह रोड, बरगंडा समेत इसके आसपास के इलाकों में बिजली बाधित रही.
जिला में राज्य व केंद्र सरकार के अधिकतर दफ्तर इसी इलाके में है. मसलन समाहरणालय, सदर अस्पताल तथा विभिन्न बैंक की शाखाएं शहरी क्षेत्र के फीडर नंबर वन से जुड़ी हुई हैं. फीडर नंबर वन से ही इन कार्यालयों व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों को बिजली दी जाती है.
जलापूर्ति पर भी असर: स्थानीय राकेश कुमार, पंकज कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार, राजेश प्रसाद आदि ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी फाॅल्ट नहीं खोज पाये. बिजली नहीं रहने से पेयजलापूर्ति पर भी असर पड़ा है. शहर के कई नागरिकों का कहना है कि आये दिन बिजली गुल हो जाना एक आम बात हो गयी है. इसके बाद विभागीय अधिकारियों से फोन पर लाख प्रयास के बाद भी संपर्क नहीं हो पाता.
इंसुलेटर को कर लिया गया है दुरुस्त : समीर
सहायक विद्युत अभियंता समीर कुमार का कहना है कि शहरी क्षेत्र के फीडर नंबर वन से जुड़े इलाकों में लगातार बिजली गुल रहने के बाद मॉनीटरिंग की गयी. तब पता चला कि बक्सीडीह रोड का इंसुलेटर जल गया था. इसके अलावे मकतपुर, कचहरी रोड, बरगंडा के इलाकों में तीन-चार बिजली का तार टूट गया. फाॅल्ट को खोजकर दुरुस्त कर दिया गया है और शाम के 7.30 बजे के बाद संबंधित इलाकों में बिजली लाइन चालू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version