GST के नाम पर साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड बैंककर्मी को लगाया चूना
गिरिडीह : लोगों को अपने जाल में फांसने के लिए साइबर अपराधी नये-नये हथकंडे अपनाते रहते हैं. इस बार जीएसटी के नाम पर ठगी की है. ठगी के शिकार रिटायर्ड बैंककर्मी नगर थाना क्षेत्र के पचंबा पेठियाटांड़ निवासी राजेंद्र प्रसाद हुए हैं. उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में राजेंद्र ने कहा […]
गिरिडीह : लोगों को अपने जाल में फांसने के लिए साइबर अपराधी नये-नये हथकंडे अपनाते रहते हैं. इस बार जीएसटी के नाम पर ठगी की है. ठगी के शिकार रिटायर्ड बैंककर्मी नगर थाना क्षेत्र के पचंबा पेठियाटांड़ निवासी राजेंद्र प्रसाद हुए हैं. उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में राजेंद्र ने कहा है कि 12 अगस्त की दोपहर 12.30 बजे उन्हें मोबाइल पर कॉल आया और कहा कि वह गिरिडीह स्टेट बैंक से बोल रहा है.
जीएसटी लागू होने के कारण उनके एटीएम कार्ड से लगभग 4500 रुपये कट जाएंगे. आज का ही टाइम है, जल्दी से अपना एटीएम कार्ड का नंबर बतायें, ताकि आपकी रकम न कटे. राजेंद्र ने बताया कि फोन करनेवाले ने यह भी कहा कि आप चूंकि बैंक के स्टाफ रह चुके हैं, इसलिए आपको फोन कर रहे हैं. उसकी बातों को सुनकर उन्हें संदेह नहीं हुआ. इसलिए वह जो पूछता गया उन्होंने बता दिया. फिर भी मैं अपने संदेह दूर करने के लिए अपने पुत्र को जो दिल्ली में नौकरी करता है उसे सारी बातें बतायी. उसने मेरे खाता को ऑनलाइन चेक किया तो पता चला कि 12 अगस्त को उनके गिरिडीह स्टेट बैंक के एटीएम कार्ड से दिन को 12.45 बजे से 01.15 बजे के बीच तीन बार में कुल 49 हजार 890 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किये गये हैं.
इसके बाद उन्होंने अपने एटीएम कार्ड को 12 अगस्त को एक बजकर 56 मिनट में बंद करवा दिया. दर्ज प्राथमिकी की जांच की जिम्मेदारी पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने एसआइ लालमुनी राम को सौंपी है.