बाइक से गिरा छात्र, मौत

कोवाड़-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित गारागुरो के पास घटी घटना बिरनी : कोवाड़-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित गारागुरो के पास बाइक से गिरकर 14 वर्षीय अनिल वर्मा की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वह खुरजियोटोला के पिपराडीह का रहने वाला था. कक्षा आठ में पढ़ता था. छात्र बाइक से गारागुरो के टंडोइया नदी गया हुआ था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 11:01 AM
कोवाड़-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित गारागुरो के पास घटी घटना
बिरनी : कोवाड़-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित गारागुरो के पास बाइक से गिरकर 14 वर्षीय अनिल वर्मा की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वह खुरजियोटोला के पिपराडीह का रहने वाला था. कक्षा आठ में पढ़ता था. छात्र बाइक से गारागुरो के टंडोइया नदी गया हुआ था. लौटने के क्रम में उसकी बाइक असंतुलित हो गयी और पेड़ से जा टकरायी. जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और शव के साथ बाइक को भी उसका घर ले आये. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गांव में भी मातम छाया हुआ है. सूचना मिलने पर बीडीओ पप्पू रजक, थाना प्रभारी नवल किशोर प्रसाद व एएसआई विजय कुमार घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक शव घर पर ही पङा था. उसके परिजन शव को अंत्यपरीक्षण नहीं कराना चाह रहे हैं. थाना प्रभारी परिजनों से बातचीत में लगे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version