आग से झुलसकर पत्नी की मौत, पति गंभीर

गावां थाना क्षेत्र के गणपतबागी की घटना गैस चूल्हा पर खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा गावां. गावां थाना क्षेत्र के गणपतबागी में भोजन बनाने के दौरान गैस चूल्हा की आग से झुलसकर एक महिला की मौत हो गयी, वहीं बचाने में उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया. घटना गुरुवार की रात करीब 9.30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 12:31 PM
गावां थाना क्षेत्र के गणपतबागी की घटना
गैस चूल्हा पर खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा
गावां. गावां थाना क्षेत्र के गणपतबागी में भोजन बनाने के दौरान गैस चूल्हा की आग से झुलसकर एक महिला की मौत हो गयी, वहीं बचाने में उसका पति गंभीर रूप से झुलस गया. घटना गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे की है. गणपतबागी निवासी माला मुसहर की पत्नी सुमित्रा देवी(50) गुरुवार की रात गैस चूल्हा पर भोजन बना रही थी, तभी उसकी साड़ी में आग लग गयी. उसके चीखने की आवाज सुनकर पति माला मुसहर दौड़कर पहुंचा और आग बुझाने का प्रयास करने लगा.
आग को बुझाने के क्रम में वह भी गंभीर रूप से झुलस गया. घर में मौजूद उसके पुत्र ने किसी तरह आग पर काबू पाया और दोनों को गावां बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान सुमित्रा ने दम तोड़ दिया. इसके बाद गंभीर रूप से झुलसे माला मुसहर को इलाज के लिए बोकारो ले जाया गया है.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही गावां पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. गावां थानेदार रामकुमार वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गैस चूल्हा पर खाना बनाने के दौरान हादसा हुआ है. इस संबंध में पीड़ित के बेटे के फर्द बयान पर गावां थाना में यूडी केस दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है.
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा के पास डुमरी-गिरिडीह पथ पर दो बाइक में टक्कर हो गयी. इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पातल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल हीरालाल यादव और अनिल यादव को धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है कि पिपराडीह निवासी बासुदेव महतो का पुत्र हीरालाल यादव और उसका पुत्र अनिल यादव बाइक पर सवार होकर डुमरी से घर लौट रहे थे. साथ ही कथवार के नवाडीह निवासी कैलाश पांडेय के बेटे अनुज पांडेय और दिलीप पांडेय तोपचांची जा रहे थे. इसी क्रम में जामतारा के पास दोनों बाइक में टक्कर हो गयी.

Next Article

Exit mobile version