घर में पड़ी मिली छात्रा की लाश
हत्या या आत्महत्या. नाबालिग को परेशान कर रहा था मुहल्ले का युवक गले में बंधा था कपड़ा जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में कक्षा नौ की थी छात्रा मां ने कहा- बेटी नहीं कर सकती आत्महत्या गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला निवासी मो. जावेद की 14 वर्षीय पुत्री नाजिया हसन उर्फ चांदनी […]
हत्या या आत्महत्या. नाबालिग को परेशान कर रहा था मुहल्ले का युवक
गले में बंधा था कपड़ा
जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में कक्षा नौ की थी छात्रा
मां ने कहा- बेटी नहीं कर सकती आत्महत्या
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला निवासी मो. जावेद की 14 वर्षीय पुत्री नाजिया हसन उर्फ चांदनी की मौत शुक्रवार की दोपहर संदेहास्पद परिस्थिति में हो गयी. मो. जावेद ने बताया कि वह ठेला पर समोसा बेचते हैं. शुक्रवार को वह आधार कार्ड में सुधार करवाने अपनी पत्नी के साथ प्रज्ञा केंद्र गये थे, जबकि बेटी नाजिया घर में अकेली थी. इसी बीच दोपहर करीब 12.15 बजे उन्हें मुहल्लेवासियों ने सूचना दी कि उनकी बेटी का शव घर में पड़ा हुआ है. सूचना पर जब वह घर पहुंचे तो देखा कि कमरे में नाजिया की लाश पड़ी है और उसके गले में कपड़ा बंधा हुआ था.
शोहदे ने किया जीना दुश्वार : मृतका के पिता ने बताया कि उसकी बेटी नाजिया जेसी बोस बालिक उच्च विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा थी.
वह कुछ दिन से काफी परेशान थी. उससे परेशानी के बारे में जब पूछा तो बताया कि मुहल्ले का ही एक युवक मो. अशरफ कुरैशी उसे फोन पर परेशान कर रहा है. मामले की जानकारी ली गयी और युवक के परिजनों से बात की गयी, लेकिन उसके परिजन उल्टा ही उसकी बेटी पर ही दोष मढ़ने लगे. शुक्रवार को भी उक्त युवक के परिजनों ने उसकी बेटी को गालियां दी थी. वहीं नाजिया की मां रेहाना खातून ने बताया कि उनकी बेटी नाजिया को मौत से काफी डर लगता था.
वह आत्महत्या नहीं कर सकती है उसकी बेटी की मौत के कारणों की जांच होनी चाहिए. इधर मामले को लेकर शाम को पुलिस ने मृतका के पिता का फर्द बयान दर्ज किया.
फर्द बयान पर दर्ज होगी प्राथमिकी :पुलिस पदाधिकारी आरएन राम ने बताया कि मृतका के परिजनों ने मो. अशरफ कुरैशी नामक युवक पर परेशान करने का आरोप लगाया है. फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी.