दहेज के लिए पत्नी को घायल किया, गिरफ्तार
बेंगाबाद. थाना क्षेत्र के बेलडीह गांव में दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर एक युवक ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. सूचना पाकर महिला के परिजन बेलडीह पहुंचे और इसकी सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी. पुलिस आरोपी को पकड़कर थाना ले आयी. वहीं महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती […]
बेंगाबाद. थाना क्षेत्र के बेलडीह गांव में दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर एक युवक ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. सूचना पाकर महिला के परिजन बेलडीह पहुंचे और इसकी सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी.
पुलिस आरोपी को पकड़कर थाना ले आयी. वहीं महिला को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. विवाहिता के पिता कैलाश गोस्वामी ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि ढाई साल पूर्व उसकी पुत्री रानी की शादी बेलडीह के भीष्मा गोस्वामी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही भीष्मा लगातार दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था. इसके लिए शनिवार की रात उसने कुदाल से वार कर उनकी पुत्री को गंभीर रूप से घायल कर दिया. एसआइ चंद्रिका पासवान ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे सोमवार को जेल भेजा जायेगा.