आइजी-डीआइजी ने लिया स्थिति का जायजा
गिरिडीह : सांप्रदायिक तनाव मामले को लेकर रविवार को आइजी मुरारी लाल मीणा व डीआइजी भीमसेन टूटी पचंबा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ में गिरिडीह के एसपी अखिलेश बी वारियर भी थे. आइजी श्री मीणा ने घटनास्थल से लौटने के बाद डीआइजी श्री टूटी व एसपी श्री वारियर के साथ बैठक की और […]
गिरिडीह : सांप्रदायिक तनाव मामले को लेकर रविवार को आइजी मुरारी लाल मीणा व डीआइजी भीमसेन टूटी पचंबा पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ में गिरिडीह के एसपी अखिलेश बी वारियर भी थे. आइजी श्री मीणा ने घटनास्थल से लौटने के बाद डीआइजी श्री टूटी व एसपी श्री वारियर के साथ बैठक की और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया. प्रभात खबर से बातचीत में श्री मीणा ने बताया कि पुलिस हाई अलर्ट है.
आने वाले दिनों में कई पर्व-त्योहार हैं, जिसे देखते हुए पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिन असामाजिक तत्वों ने पचंबा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है, उन्हें किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जायेगा. कई उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई की गिरफ्तारी होनी बाकी है. ऊंट की बरामदगी के सवाल पर श्री मीणा ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस को नजर रखने का निर्देश दिया गया है. भड़काऊ बातें व माहौल बिगाड़ने की सोशल मीडिया से की गयी कोशिश पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी.