11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने घेरा डीइओ कार्यालय हेडमास्टर को हटाने की मांग

पचंबा स्थित उच्च विद्यालय का मामला गिरिडीह : शहर की उपनगरी पचंबा स्थित उच्च विद्यालय के बच्चों ने शुक्रवार की सुबह जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया. सुबह नौ बजे पहुंचे बच्चे कार्यालय के सामने बैठ गये और प्रधानाध्यापक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. वे प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग कर रहे […]

पचंबा स्थित उच्च विद्यालय का मामला
गिरिडीह : शहर की उपनगरी पचंबा स्थित उच्च विद्यालय के बच्चों ने शुक्रवार की सुबह जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया. सुबह नौ बजे पहुंचे बच्चे कार्यालय के सामने बैठ गये और प्रधानाध्यापक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. वे प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग कर रहे थे. जानकारी मिलने पर डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया पहुंचीं और बच्चों को समझाया. साथ ही जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद बच्चे लगभग 10.30 बजे लौट गये
वहीं घेराव के बाद बच्चों ने डीइओ को आवेदन सौंपा. आवेदन में छात्र राजू वर्मा, विक्रम वर्मा, दिनेश वर्मा, संदीप मंडल, सुधीर भोक्ता, प्रवीण यादव समेत 223 बच्चों के हस्ताक्षर हैं. इसमें बच्चों ने प्रधानाध्यापक पर कई आरोप लगाये हैं. कहा है कि उवि पचंबा के हेडमास्टर के पद पर जब से केशव कुमार बैठे हैं तब से वे कक्षा नहीं लेते हैं. विषय के संबंध में कुछ पूछने पर पिटाई की जाती है. जो शिक्षक अच्छे से पढ़ाते हैं उनके साथ भी प्रधानाध्यापक दुर्व्यवहार करते हैं. कहा कि हेडमास्टर को हटाया नहीं गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
बगैर सूचना के घेराव पर नाराज हुईं डीइओ: शुक्रवार की सुबह डीइओ को जैसे ही जानकारी मिली की बच्चे उनके कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी कर रहे हैं. डीइओ मौके पर पहुंचीं और पहले बगैर सूचना के घेराव करने पर नाराजगी जाहिर की. कहा कि इस तरह की हरकत क्यों हुई और कौन इसके लिए जिम्मेवार हैं. इस दौरान बच्चों ने कहा कि मैम प्रधानाध्यापक दुर्व्यवहार करते हैं. पेज आठ भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें