समय पर टीकाकरण से पशुओं की मौत में आयी कमी
पशुओं के इलाज में विभाग ने बांटीं छह लाख रुपये मूल्य की दवाइयां गिरिडीह : समय पर कैंप लगा कर टीकाकरण करने व दवाइयां बांटने से इस बार जिले भर में पशुओं की मौत कमी आयी है. सभी प्रखंडों में पशुओं के इलाज को लेकर पशुपालन विभाग द्वारा छह लाख रुपये मूल्य की दवाइयां बांटी […]
पशुओं के इलाज में विभाग ने बांटीं छह लाख रुपये मूल्य की दवाइयां
गिरिडीह : समय पर कैंप लगा कर टीकाकरण करने व दवाइयां बांटने से इस बार जिले भर में पशुओं की मौत कमी आयी है. सभी प्रखंडों में पशुओं के इलाज को लेकर पशुपालन विभाग द्वारा छह लाख रुपये मूल्य की दवाइयां बांटी गयी.
इस बार कही से भी पुशओं की मौत की कोई शिकायत विभाग को नहीं मिली है. जिले के कुल 13 प्रखंडों में संचालित 25 पशु औषधालय सह चिकित्सालय में कुल 19 पशु चिकित्सक को टीकाकरण के लिए लगाया गया था. प्रत्येक प्रखंडों में करीब छह-छह हजार की दवाइयां वितरित की गयी. जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर पशुओं का टीकाकरण भी किया गया. जिससे पशुओं की मौत पर अंकुश लगा है.
गाय व भैंस को एचएस एंड बी क्यू और एफएमडी का टीका तथा बकरियों को दस्त होने पर पीपीआर का टीका लगाया जाता है. जिन प्रखंडों में पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पायी है वहां विभाग की ओर से पुन: दवाइयां उपलब्ध करायी जा रही है.
पशुओं में तेजी से फैलता है संक्रमण : बारिश के दौरान उगने वाली नयी घास खाने से पशुओं में ज्यादा बीमारियां फैलती है. इस मौसम में पशुओं में गलघोटू, खुरहा, लंगड़ी बुखार, दस्त आदि बीमारियां होती है. जिसकी चपेट में आकर पशुओं की मौत हो जाती है. इन बीमारियों का संक्रमण पशुओं में काफी तेजी से फैलता है. यदि एक पशुओं में कोई भी बीमारी हो जाती है तो आसानी अन्य पशुओं को भी हो जाता है.