11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JHARKHAND : बकरीद में कुर्बानी को लेकर विवाद : ….और देखते ही देखते बिगड़ गया था माहौल

उपद्रव : पुलिस छावनी में तब्दील हो गया बेंगाबाद का नईटांड़ गांव बेंगाबाद के नईटांड़ गांव में शनिवार को देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया. सुबह हर दिन की तरह स्थिति सामन्य थी. इसी बीच मवेशियों की हत्या की खबर फैलते ही लोग उग्र हो गये और बवाल शुरू हो गया. हालांकि, अधिकारियों की तत्परता […]

उपद्रव : पुलिस छावनी में तब्दील हो गया बेंगाबाद का नईटांड़ गांव
बेंगाबाद के नईटांड़ गांव में शनिवार को देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया. सुबह हर दिन की तरह स्थिति सामन्य थी. इसी बीच मवेशियों की हत्या की खबर फैलते ही लोग उग्र हो गये और बवाल शुरू हो गया. हालांकि, अधिकारियों की तत्परता से माहौल को नियंत्रित कर लिया गया.
बेंगाबाद : नईटांड गांव में मवेशियों की हत्या की सूचना के बाद से लोग आक्रोशित हो गये. ताराटांड़ पंचायत के कई गांव के लोग जुटने लगे. खबर मिलते ही बेंगाबाद पुलिस के साथ एसडीओ नमिता कुमारी व एसडीपीओ मनीष टोप्पो पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास शुरू कर दिया. एसडीओ व एसडीपीओ ने आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित भी कर लिया.
इस बीच उपायुक्त उमाशंकर सिंह तथा एसपी अखिलेश बी वारियर के साथ अन्य अधिकारी पहुंचे. उपायुक्त ने सुझबुझ का परिचय देते हुए लोगों को समझाते हुए लोगों को घटनास्थल से दूर हटाया.
भीड़ हटने के बाद जब पुन: जमा होने लगी तो डीसी ने एक दो व्यक्तियों को पकड़ कर जवानों को कब्जे में लेने का भी निर्देश दिया, जिसके बाद लोग स्वतः इधर उधर हटने लगे. इस दौरान डीसी ने कहा कि माहौल खराब करने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. 24 घंटे के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात : माहौल को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतते हुए नईटांड़ व बडियाबाद गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. दोनों गांवों में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी. सुरक्षा के मद्देजनर बेंगाबाद, गांडेय, ताराटांड़, जमुआ, मुफ्फसिल थाना से जवानों व पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया. वहीं स्थानीय प्रमुख रामप्रसाद यादव, मुखिया सोमर दास सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी जनता को समझाकर शांत करने की जबाबदेही डीसी ने सौंपी है.
झाड़ी में रोती मिली बच्ची : घटना के बाद जब लोग आरोपियों की तलाश करने लगे तो एक बच्ची रोती हुई झाड़ियों के बीच मिली. बच्ची को पुलिस जवानों ने चुप कराया और अपनी अभिरक्षा में ले कर बिस्कुट भी खिलाया.
तीन घायल, पुराने विवाद में पिटाई का आरोप
गिरिडीह. इधर नईटांड़ की घटना के बाद बड़ियाबाद गांव निवासी पिरू मियां के घर पर भी कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में पिरू मियां के अलावा उसकी पत्नी कुलसूम बीबी व पुत्र मो सलीम भी घायल हैं.
तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल पिरू के बड़े पुत्र मो मंसूर का कहना है कि नईटांड़ की घटना के बाद उसके चाचा भोला मियां, जब्बार मियां, अजहर, सुखदेव महतो, विजय महतो, सोमर दास, बीरेन्द्र दास, पंकज महतो ने हमला कर दिया. कहा कि उसके चाचा भोला से जमीन संबंधी विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर शनिवार को उसके चाचा व चचेरे भाई ने भीड़ को भड़काकर कर उसके घर पर हमला किया और मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद घर के सभी सामान पर हाथ साफ कर दिया. कहा कि उनके परिवार का नईटांड़ की घटना से कोई सरोकार भी नहीं है. बताया कि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती तो उनके परिवार के साथ बड़ा हादसा हो सकता था.
आरोपियों के घर की तलाशी
वहीं नईटांड़ में मवेशी की हत्या के आरोपियों के घरों की तलाशी भी ली गयी. तलाशी में मिले मवेशी के शव के अलावा कई सामानों को जब्त किया गया. वहीं बड़ियाबाद गांव के घर में किसी प्रकार का अपत्तिजनक सामान नहीं मिला. इस दौरान एक मौलाना की भी खोज की गयी. पूछताछ में पता चला कि मौलाना बाडाडीह गांव का है तो डीसी ने पुलिस इंस्पेक्टर रामलाल राम को मौलाना को बुलाकर पूछताछ करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें