बहनोई पर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

घटना आठ अगस्त की परिवाद पत्र के आधार पर दर्ज हुआ मामला गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के तेलोडीह की रहनेवाली एक तलाकशुदा महिला ने अपने बहनोई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इसे लेकर रविवार को मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी कोर्ट परिवाद पत्र के आधार पर दर्ज की गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 11:21 AM
घटना आठ अगस्त की
परिवाद पत्र के आधार पर दर्ज हुआ मामला
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के तेलोडीह की रहनेवाली एक तलाकशुदा महिला ने अपने बहनोई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इसे लेकर रविवार को मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी कोर्ट परिवाद पत्र के आधार पर दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में पीड़िता का कहना है कि 8 अगस्त रात को वह अपने पिता घर के छत पर सोयी हुई थी. इस बीच रात में ही उसका बहनोई घर आया. रात 12 बजे उसका बहनोई उसके पास आ गया और मुंह दबाकर जान मारने की धमकी दी तथा उसके साथ बलात्कार किया. इस बीच जब उसने शोर मचाया तो लोग जुटे, लेकिन तबतक आरोपी भाग चुका था.
कहा इस मामले की जानकारी घरवालों ने दूसरे दिन गांव के लोगों को दी. आरोपी से पूछताछ की गयी तो उसने धमकी दी की थाना में मुकदमा किया जायेगा तो वह उसकी बहन को तालाक दे देगा. इधर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने जांच का जिम्मा सअनि सुनील कुमार सिंह को सौंपा है.

Next Article

Exit mobile version