Loading election data...

JHARKHAND : जीएसटी जांच के नाम पर घर में घुसे लुटेरे, व्यवसायी से की लूटपाट, फायरिंग

राजधनवार : राजधनवार बाजार के सिनेमा रोड स्थित कपड़ा व्यवसायी विजय मोदी के घर रविवार की रात करीब 8.15 बजे अपराधियों ने धावा बोल दिया. हथियारों से लैस चार अपराधियों ने घर में मौजूद दो महिलाओं को रिवाल्वर दिखा कर कब्जे में ले लिया. दोनों का मुंह बांध दिया और घर में रखे जेवर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 11:27 AM
राजधनवार : राजधनवार बाजार के सिनेमा रोड स्थित कपड़ा व्यवसायी विजय मोदी के घर रविवार की रात करीब 8.15 बजे अपराधियों ने धावा बोल दिया. हथियारों से लैस चार अपराधियों ने घर में मौजूद दो महिलाओं को रिवाल्वर दिखा कर कब्जे में ले लिया. दोनों का मुंह बांध दिया और घर में रखे जेवर व नगदी निकाल लिये. इस बीच व्यवसायी का कर्मी पहुंचा तो अपराधियों ने उसे भी बंधक बना लिया.
लगभग 20 से 25 मिनट तक लूटपाट के बाद अपराधी भाग निकले. व्यवसायी के कर्मी के मुताबिक अपराधी जीएसटी की जांच के नाम पर घर में दाखिल हुए थे. घटना के समय घर में केवल दो महिलाएं ही थीं, पुरुष सदस्य कुछ दूर स्थित दुकान में थे. कर्मी का कहना था कि अपराधियों ने मारपीट भी की और डराने के लिए एक राउंड फायरिंग भी की. भागने के क्रम में अपराधियों ने गोली का खोखा भी उठा लिया.
एक अपराधी का मुंह खुला हुआ था,बाकी तीन का ढंका हुआ था. अपराधियों के जाने के बाद घरवालों के हल्ला करने पर आसपास के लोग जुटे. विजय की विनीता ड्रेसेज नामक कपड़े की दुकान सिनेमा रोड में है.
जगह-जगह वाहनों की जांच : घटना के बाद एसडीपीओ के निर्देश पर धनवार पुलिस भी अपराधियों की खोज में जुट गयी. पुलिस की एक टीम को पचरूखी की ओर भेजा गया तो हीरोडीह, जमुआ पुलिस को भी छापामारी करने का निर्देश दिया गया. जगह-जगह वाहनों की जांच की जा रही है.
दो बाइक से आये थे चार अपराधी
घरवालों ने बताया कि चारों अपराधी दो बाइक से आये थे और घटना को अंजाम देने के बाद काफी तेज रफ्तार से पचरूखी की ओर भाग गये. सूचना पर थाना प्रभारी पहुंचे और मामले की जानकारी ली. समाचार लिखे जाने तक लूट कितनी की हुई है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.

Next Article

Exit mobile version