नईटांड़ उपद्रव मामले में तीन प्राथमिकी की तैयारी

नईटांड़-बड़ियाबाद में पुलिस का पहरा, गांव में पसरा सन्नाटा जवानों ने गांव में किया मार्च बेंगाबाद: तीन पशुओं की हत्या के बाद नईटांड़ गांव में शनिवार को हुई आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ की घटना के दूसरे दिन रविवार को गांव में सन्नाटा पसरा रहा. प्रतिबंधित पशु की हत्या के मामले में बेंगाबाद थाना में तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 11:42 AM
नईटांड़-बड़ियाबाद में पुलिस का पहरा, गांव में पसरा सन्नाटा
जवानों ने गांव में किया मार्च
बेंगाबाद: तीन पशुओं की हत्या के बाद नईटांड़ गांव में शनिवार को हुई आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ की घटना के दूसरे दिन रविवार को गांव में सन्नाटा पसरा रहा.
प्रतिबंधित पशु की हत्या के मामले में बेंगाबाद थाना में तीन प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. इसमें प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी जयानंद सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं बड़ियाबाद निवासी घायल पैरू मियां के आवेदन पर दूसरी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और तिसरी प्राथमिकी उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज की जायेगी. इधर,नईटांड़ और बड़ियाबाद गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. एसडीओ नमीता कुमारी के साथ एसडीपीओ मनीष टोप्पो, डीएसपी मुख्यालय जीतबाहन उरांव, दंडाधिकारी सह सीओ शंभु राम के साथ कई पदाधिकारी दोनों गांव में कैंप कर रहे हैं. वहीं रांची पहुंचे रैफ के जवान भी यहां डटे हुए हैं. रविवार को नईटांड़ व बडियाबाद गांव में लोग अपने घरों में दुबके रहे. वहीं देर शाम को पुलिस के जवानों ने इलाके में मार्च भी किया.
एसडीपीओ मनीष टोप्पो ने बताया कि दोनों गांव कि स्थिति सामान्य है. पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात हैं. माहौल खराब करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.