जमीन विवाद को लेकर धरना पर बैठा परिवार

गिरिडीह : विवादित जमीन पर धारा 144 लगने के बाद भी विरोधियों द्वारा जमीन पर जबरन कार्य किये जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार समाहरणालय परिसर में सोमवार से धरना शुरू कर दिया. गांडेय प्रखंड स्थित पांडेयडीह निवासी नूरैसा खातून ने कहा है कि पांडेयडीह मौजा में उसकी जमीन है जिसपर वह और उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 10:51 AM

गिरिडीह : विवादित जमीन पर धारा 144 लगने के बाद भी विरोधियों द्वारा जमीन पर जबरन कार्य किये जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार समाहरणालय परिसर में सोमवार से धरना शुरू कर दिया. गांडेय प्रखंड स्थित पांडेयडीह निवासी नूरैसा खातून ने कहा है कि पांडेयडीह मौजा में उसकी जमीन है जिसपर वह और उसकी बहन लंबे समय से दखलकार है,लेकिन गांव का ही एक दबंग व्यक्ति नाजायज तरीके से विवाद कर उसकी जमीन पर कार्य किया जा रहा है.

विवाद को देखते हुए आवेदन पर एसडीओ गिरिडीह ने उक्त जमीन पर धारा 144 लगायी है .कहा है कि उनके विरोधी की ओर से उस जमीन पर बनाये जा रहे भवन का निर्माण कार्य अब लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है,फिर भी पुलिस कुछ नहीं कर रही है. उन्होंने जिला प्रशासन से इसपर तत्काल पहल कर न्याय की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version