9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली वाहनों की जांच, ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई

गिरिडीह : डीसी उमशंकर सिंह के निर्देश पर सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने स्कूली वाहनों की जांच की. गिरिडीह पचंबा रोड में कार्मेल व हॉली क्रास के बच्चों को ढो रहे सात वाहनों को रोका गया. इन वाहनों पर बच्चों की संख्या कि गिनती कर कागजात भी चेक किया गया. यह जानकारी […]

गिरिडीह : डीसी उमशंकर सिंह के निर्देश पर सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने स्कूली वाहनों की जांच की. गिरिडीह पचंबा रोड में कार्मेल व हॉली क्रास के बच्चों को ढो रहे सात वाहनों को रोका गया. इन वाहनों पर बच्चों की संख्या कि गिनती कर कागजात भी चेक किया गया. यह जानकारी सोमवार की शाम को सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस में एसडीटो नमिता कुमारी व डीटीओ योगेंद्र प्रसाद ने दी.
तीन वाहनों में मिले क्षमता से अधिक बच्चे : डीटीओ श्री प्रसाद ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर स्कूली बच्चों के वाहनों की जांच की गयी. जांच के क्रम में सात वाहनों को खंगाला गया, जिसमें एक टाटा मैजिक, एक भेन व एक ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे मिले.
इन तीनों वाहनों के कागजात को जब्त कर लिया गया है और सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्कूली बच्चों को ढोनेवाले वाहनों के मालिकों को बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष हिदायत दी गयी है. सभी को वाहन में जाली लगाने समेत कई निर्देश भी दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें