profilePicture

बगोदर सरिया के स्कूलों में भी स्वच्छता मतदान

बगोदर : प्रखंड के घोषित ओडीएफ पंचायत के विद्यालयों में सोमवार को स्वच्छता मतदान हुआ. उत्क्रमित मवि मझिलाडीह में मतदान में वर्ग अष्टम के छात्रों ने भाग लिया़ वहीं बाल संसद के मंत्रियों में पीठासीन पदाधिकारी छात्रा सोनी कुमारी, मतदान पदाधिकारी सुहानी कुमारी, राखी कुमारी, खुशबू कुमारी, रीना कुमारी को नियुक्त किया गया. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 10:53 AM
बगोदर : प्रखंड के घोषित ओडीएफ पंचायत के विद्यालयों में सोमवार को स्वच्छता मतदान हुआ. उत्क्रमित मवि मझिलाडीह में मतदान में वर्ग अष्टम के छात्रों ने भाग लिया़ वहीं बाल संसद के मंत्रियों में पीठासीन पदाधिकारी छात्रा सोनी कुमारी, मतदान पदाधिकारी सुहानी कुमारी, राखी कुमारी, खुशबू कुमारी, रीना कुमारी को नियुक्त किया गया. इस दौरान पंचायतों को खुला शौच मुक्त बनाने पर भी चर्चा की गयी.
मौके पर उवि बगोदर में बीडीओ प्रीति किस्कू, बीइओ रामसेवक दांगी, बीपीओ गणेश मुखर्जी, बीआरपी कौलेश्वर प्रसाद, शिक्षक अजीत कुमार शर्मा, प्रधानाध्यापक मिथलेश कुमार, सीआरपी बबलू कुमार, बाल संसद के प्रधानमंत्री रानी कुमारी, प्रखंड समन्वयक धमेंद्र कुमार, बाल लखन प्रसाद आदि मौजूद थे. उमवि नावाडीह जरमुन्नै, उवि बगोदर, उमवि गैंडाही, उमवि महुरी, उमवि बगोदरडीह उमवि घाघरा, उमवि अंबाडीह समेत अन्य विद्यालयों में भी मतदान हुआ.
सरिया. प्रखंड के आठ उत्क्रमित मवि में सोमवार को स्वच्छता मतदान हुआ.इनमें चिचाकी पंचायत का तीन, मंदरामों पूर्वी की एक व सबलपुर पंचायत के चार विद्यालय शामिल थे. मौके पर प्रखंड से एक पदाधिकारी व विद्यालय के शिक्षक समेत स्थानीय जन प्रतिनिध मौजूद थे. इस दौरान चिचाकी प्रखंड के चिचाकी पंचायत के सभी विद्यालयों में बीडीओ शशि भूषण वर्मा व प्रखंड समन्वयक अमित कुमार शामिल हुए. बच्चों में उत्साह देखा गया. कार्यक्रम में शौचालय के उपयोग व स्वच्छता की जानकारी दी गयी.
मतदान में कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के बच्चों ने लिया भाग : देवरी. देवरी प्रखंड अंतर्गत उमवि सिकरूडीह में सोमवार को स्वच्छता मतदान कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ. मतदान में कक्षा पांचवीं से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार ने कहा कि स्वच्छता मतदान कार्य चार चरणों में होना है. सोमवार को प्रथम चरण का मतदान हुआ.
प्रधानाध्यापक ने वैसे सभी बच्चों को जिनके घरों में शौचालय है, उसका शत-प्रतिशत उपयोग करने को कहा. मौके पर पर्यवेक्षक कृष्णदेव पंडित, संकुल साधन सेवी पवन कुमार सिंह, नोडल शिक्षक शोभरण मंडल, मुखिया रामचंद्र वर्मा, बाल संसद की प्रधानमंत्री अर्चना कुमारी, स्वच्छता मंत्री सुबोध कुमार, संदीप कुमार दास, शिक्षक संजय राय, क्रांति हांसदा, सीमा दास आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version