विधायक ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
मामला दवा दुकानदार द्वारा महिला से मारपीट का सरिया : महिला से दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोपी दवा दुकान संचालक की गिरफ्तारी नहीं होने पर विधायक नागेंद्र महतो ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जतायी है. श्री महतो ने पुलिस प्रशासन को 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है़ विधायक प्रतिनिधि बबलू […]
मामला दवा दुकानदार द्वारा महिला से मारपीट का
सरिया : महिला से दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोपी दवा दुकान संचालक की गिरफ्तारी नहीं होने पर विधायक नागेंद्र महतो ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जतायी है. श्री महतो ने पुलिस प्रशासन को 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया है़ विधायक प्रतिनिधि बबलू मंडल ने कहा कि विधायक के अल्टीमेटम पर गिरफ्तारी नहीं होती है तो भाजपा कार्यकर्ता सोमवार को सरिया पुलिस के खिलाफ लाठी मार्च करेंगे. पुलिस के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
कहा कि महिला से मारपीट व दुर्व्यवहार के दस दिनों के बाद भी आरोपी को नहीं पकड़ा जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. बता दें कि पौडोयटांड़ गांव की रेखा देवी डागा मेडिकल के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. राज्य महिला आयोग को भी आवेदन दिया है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आजसू ने शुक्रवार को प्रतिवाद मार्च किया था.