डुमरी : ट्रक को लूटने की कोशिश, एक गिरफ्तार

डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो का मामला दुर्गापुर का रहनेवाला है आरोपी डुमरी. डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो में ट्रक को लूटने का प्रयास किया गया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी दुर्गापुर निवासी सुबोजीत दत्ता है. आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 10:35 AM
डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो का मामला
दुर्गापुर का रहनेवाला है आरोपी
डुमरी. डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो में ट्रक को लूटने का प्रयास किया गया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी दुर्गापुर निवासी सुबोजीत दत्ता है. आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की गयी है.
रविवार की रात को जीटी रोड में कुलगो के पास सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा था. ट्रक पर कुलगो निवासी चालक विनोद ठाकुर सोया हुआ था. रात लगभग दो बजे बाइक पर सवार होकर तीन युवक पहुंचे और चालक को मारपीट कर नीचे उतार दिया. इसके बाद ट्रक को स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगे. इस बीच शोर सुनकर आसपास के लोग जुट गये और पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों के पहुंचने पर दो अपराधी तो भाग गये, लेकिन एक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. डुमरी थाना से सअनि मदन कुमार झा भी दलबल के साथ पहुंचे और पकड़े गये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में बताया साथियों का नाम : पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की तो उसने अपना नाम सुबोजीत दत्ता बताया. वहीं ट्रक लूटने के प्रयास की बात को भी स्वीकार किया. उसने पुलिस को अपने दो साथी दुर्गापुर निवासी बाबू चक्रवर्ती व डोमचांच निवासी अनिल यादव का नाम भी बताया. मामले को लेकर सअनि मदन कुमार झा के बयान पर सोमवार की शाम को डुमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
अन्य अपराधी पकड़े जायेंगे: मामले पर डुमरी थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक चोरी के प्रयास में दुर्गापूर के सुबोजीत दत्ता को गिरफ्तार किया गया है. सुबोजित ने अपने साथियों का नाम कबूला है, जिनकी गिरफ्तारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version