रेडी टू इट में मिला कीड़ा, हंगामा

लापरवाही. भेलवाघाटी आंगनबाड़ी केंद्र चौकी का मामला स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दिये जानेवाले भोजन में गड़बड़ी की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं. कहीं भोजन में कीड़ा मिलने तो कहीं मेनु के अनुसार खाना नहीं देने के मामले आते रहते हैं. विभाग की ओर से कार्रवाई के बावजूद कार्यशैली में बदलाव नहीं आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 10:36 AM
लापरवाही. भेलवाघाटी आंगनबाड़ी केंद्र चौकी का मामला
स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दिये जानेवाले भोजन में गड़बड़ी की शिकायतें अक्सर आती रहती हैं. कहीं भोजन में कीड़ा मिलने तो कहीं मेनु के अनुसार खाना नहीं देने के मामले आते रहते हैं. विभाग की ओर से कार्रवाई के बावजूद कार्यशैली में बदलाव नहीं आ रहा है.
भेलवाघाटी : भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के आंगनबाडी केंद्र चौकी में सोमवार को बच्चों को दिये गये रेडी टू इट (सूखा पोषाहार) में कीड़ा मिलने के बाद हंगामा हो गया. जानकारी के बाद परिजन जुटे नाराजगी जतायी. केंद्र में सोमवार को जैसे ही पोषाहार परोसा गया तो बच्चों ने उसमें काफी संख्या में कीड़ा देखा. केंद्र की छात्रा पूजा कुमारी, नेहा कुमारी, छात्र पवन कुमार, विश्वजीत कुमार, विशुनदेव कुमार आदि ने अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी. बच्चों ने अभिभावकों को बताया कि भोजन में कीड़ा है और स्वाद भी खराब है. अभिभावक के साथ कई ग्रामीण पहुंचे और बच्चों को पोषाहार खाने से रोका.
अधिकारियों से शिकायत, जांच कर कार्रवाई की मांग : केंद्र में पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी शिकायत विभाग के पदाधिकारियों से की. ग्रामीण विजय सिंह, पूरन
सिंह, राजदेव सिंह, गणेश सिंह, कुंवर सिंह, अजय सिंह, ललीता देवी, बसंती देवी, उर्मिला देवी, सुमित्रा देवी, रूपा देवी, पुजा देवी आदि ने बताया कि उक्त केंद्र से इस तरह का पोषाहार देना जांच का विषय है. कहा कि इस मामले की जांच हो और लापरवाह सेविका, सहायिका के साथ-साथ पोषण सखी के खिलाफ कार्रवाई हो.
आपूर्ति सामग्री में ही मिल रहा कीड़ा : सेविका
इस मामले पर सेविका नीलम गुप्ता ने कहा कि देवरी के बाल विकास परियोजना के कार्यालय से अगस्त का जो रेडी टू इट का पैकेट दिया गया उसी के अंदर कीड़ा है. इसकी सूचना विभाग को दे दी जायेगी,हालांकि बांटने से पूर्व पैकेट को खोल कर जांच क्यों नहीं की गयी के सवाल पर उन्होंने जवाब नहीं दिया.
सेविका समेत केंद्र के कर्मियों पर होगी कार्रवाई : सीडीपीओ
सीडीपीओ नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि केंद्र में बच्चों को केवल ताजा व गरम खिचड़ी देने का प्रावधान हैं. रेडी टू ईट का पैकेट केंद्र में खाने के लिए नहीं देना है. ऐसे में केंद्र में बच्चों को पैकेट कैसे परोसा गया, इसकी जांच की जायेगी. इस मामले में यदि पैकेट में कीड़ा था तो केंद्र की सेविका, सहायिका व पोषण सखी को इसपर ध्यान देना चाहिए था. इस मामले में तीनों पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं अगस्त में दिये गये रेडी टू ईट के पैकेट को नहीं बांटने का निर्देश भी सभी केंद्र को दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version