आज से चार दिनों तक 12 मोहल्लों में पानी की सप्लाई रहेगी बंद
मरम्मत. जलापूर्ति की पुरानी पाइप लाइन की जायेगी डायवर्ट शहरी इलाके के 12 मुहल्लों में मंगलवार से शुक्रवार तक जलापूर्ति बाधित रहेगी. पुरानी पाइप लाइन को डायवर्ट करने के कारण सप्लाई नहीं हो सकेगी. इससे करीब 40 हजार की आबादी प्रभावित होगी. गिरिडीह. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत खंडोली जलाशय से जलापूर्ति की पुरानी पाइप लाइन […]
मरम्मत. जलापूर्ति की पुरानी पाइप लाइन की जायेगी डायवर्ट
शहरी इलाके के 12 मुहल्लों में मंगलवार से शुक्रवार तक जलापूर्ति बाधित रहेगी. पुरानी पाइप लाइन को डायवर्ट करने के कारण सप्लाई नहीं हो सकेगी. इससे करीब 40 हजार की आबादी प्रभावित होगी.
गिरिडीह. नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत खंडोली जलाशय से जलापूर्ति की पुरानी पाइप लाइन को मंगलवार से डायवर्ट करने काम शुरू होने वाला है
इस वजह से शहरी क्षेत्र के 12 मोहल्लों में मंगलवार से चार दिनों तक पेयजलापूर्ति बाधित रहेगी. हालांकि लोगों को परेशानी न हो इसके लिए नगर पर्षद ने पेयजलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था करने का दावा किया है. जानकारी के अनुसार खंडोली वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति के लिए पुरानी पाइपलाइन को डायवर्ट कर नयी राइजिंग पाइप लाइन में जोड़ा जायेगा. इसके लिए मंगलवार से शुक्रवार तक काम चलेगा.इससे इन मोहल्लों के लगभग 40 हजार की आबादी प्रभावित होगी. जनता की परेशानी को दूर करने के लिए उपायुक्त ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया है. इसके आलोक में जनता के बीच पेयजलापूर्ति हेतु नगर पर्षद ने 14 टैंकर की व्यवस्था की है, जिससे मोहल्लावार पेयजलापूर्ति करने की बात कही जा रही है. खंडोली जलाशय की पुरानी व नयी पाइप लाइन से शहरवासियों को जलापूर्ति की जाती है.
कंपनी ने चार दिनों का मांगा है शट डाउन बताया जाता है कि एमजीसी कंपनी द्वारा गिरिडीह कॉलेज के समक्ष ओवर ब्रिज का काम चल रहा है. पिछले दिनों निर्माण कार्य के दौरान पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इसके बाद से ही सुचारू रूप से पेयजलापूर्ति हेतु पुरानी पाइप को काटकर इसे नयी पाइप लाइन में जोड़ने का निर्णय लिया गया. इसके लिए एमजीसी कंपनी ने चार दिनों के लिए नगर पर्षद से शट डाउन मांगा है. चार दिनों तक मरम्मत का कार्य चलने की संभावना है. इस बीच 12 मोहल्लों में पेयजलापूर्ति बाधित रहेगी.
टैंकर के माध्यम से होगी पेजयलापूर्ति : राजीव
इस संबंध में नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि पाइप लाइन मरम्मति के दौरान जिन मोहल्लों में पेयजलापूर्ति बाधित रहेगी वहां पर चारों दिन 14 टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि उक्त इलाके में 37 चापाकलों को दुरुस्त करा दिया गया है. अगर किसी को पानी की समस्या होगी तो वे इसकी सूचना दें, अतिशीघ्र वहां पर टैंकर भेजकर पेयजल की व्यवस्था करा दी जायेगी. लोगों को शांति व्यवस्था बनाकर पानी लेना है. श्री मिश्रा ने बताया कि पाइप मरम्मत हेतु चार दिनों का शट डाउन मांगा गया है, लेकिन कोशिश है कि इससे पहले काम पूरा करा लिया जाये.
इन मुहल्लों में बाधित रहेगी जलापूर्ति
शहर के बीबीसी रोड, मछली मोहल्ला, बुलाकी रोड, स्टेशन रोड, मुस्लिम बाजार, राजेंद्र नगर, बरवाडीह, चंदननगर, बाभनटोली मोड़, लक्ष्मी मोहल्ला, आइसीआर रोड एवं गार्डेना गली.