तालाब की मेड़ व 50 फीट की दूरी पर बन रहे दो आंगनबाड़ी केंद्र

गांडेय पंचायत अंतर्गत मोहनडीह गांव का मामला फिलहाल किराये के मकान में चल रहे हैं केंद्र गांडेय : सरकार की याेजनाओं में किस तरह लापरवाही और गड़बड़ी हो रही है, इसका एक उदाहरण है गांडेय पंचायत अंतर्गत मोहनडीह गांव में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र. तालाब की मेड़ पर महज पचास फीट की दूरी में दो-दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 10:11 AM
गांडेय पंचायत अंतर्गत मोहनडीह गांव का मामला
फिलहाल किराये के मकान में चल रहे हैं केंद्र
गांडेय : सरकार की याेजनाओं में किस तरह लापरवाही और गड़बड़ी हो रही है, इसका एक उदाहरण है गांडेय पंचायत अंतर्गत मोहनडीह गांव में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र. तालाब की मेड़ पर महज पचास फीट की दूरी में दो-दो आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जा रहा है.
कई इलाकों में डोभा में डूबकर बच्चों के मौत की खबरों के बावजूद विभाग तालाब की मेड़ पर बन रहे केंद्र के मामले में गंभीर नहीं है़ मोहनडीह गांव में दो आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है़ं सरकारी भवन नहीं रहने के कारण दोनों केंद्र किराये के मकान में संचालित है़ं इस वर्ष यहां आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण की स्वीकृति हुई़ 6.12 लाख (प्रति केंद्र) की लागत से बनने वाले भवन के निर्माण के लिये ग्राम सभा, आम सभा सरीखी प्रक्रिया के बीच दोनों केंद्र मोहनडीह तालाब की मेड़ में बनना शुरू हो गया़ तालाब की मेड़ पर दो-दो केंद्र बनने से चर्चाओं का बाजार गर्म है .
सामाजिक कार्यकर्ता डोमन पाठक ने कहा कि पिछले वर्ष उक्त तालाब की मरम्मत के नाम पर मनरेगा से योजना पारित कर लाखों रुपये की बंदरबांट की गयी है़ इस बार ठेकेदारी की मंशा से तालाब की मेड़ पर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जा रहा है़ कहा कि गांव से दूर निर्मित डोभा में जब बच्चों के डूबकर मौत की घटना हो सकती है तो तालाब की मेड़ पर बननेवाले केंद्र में बच्चों की सुरक्षा पर विभाग को गंभीर होना चाहिए़
गांव में नहीं है सरकारी जमीन : मुखिया
गांडेय की मुखिया गुंजरी देवी ने कहा कि गांव में सरकारी जमीन की कमी है़ ग्राम सभा के निर्णय के बाद प्रशासनिक निर्देश पर ही तालाब के मेड़ पर एक ही स्थान पर दो-दो आंगनबाडी केंद्र बनाया जा रहा है. कहा कि केंद्र निर्माण के बाद यहां बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर चहारदीवारी निर्माण किया जायेगा़
मेड़ पर केंद्र का निर्माण अनुचित : बीडीओ
बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने कहा कि तालाब के मेड पर 50 फीट की दूरी पर दो- दो आंगनबाडी केंद्र निर्माण अनुचित है़ किस परिस्थिति में भवन निर्माण कराया जा रहा है, इसकी जांच करायी जायेगी़. कहा कि मामले को ले वरीय पदाधिकारी के दिशा- निर्देश पर कार्रवाई की जायेगी़

Next Article

Exit mobile version