एक मंच पर होंगे शिबू सोरेन-बाबूलाल
मोतीलाल बास्के की मौत का मामला. पीरटांड़ में दमन विरोधी मोर्चा का कार्यक्रम आज नौ जून को पारसनाथ के ढोलकट्टा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गये मोतीलाल बास्के के मामले को लेकर आदिवासी संगठनों के साथ कई विपक्षी दल भी आंदोलनरत हैं. इन संगठनों का कहना है कि मोतीलाल डोली मजदूर था, जिसकी हत्या कर […]
मोतीलाल बास्के की मौत का मामला. पीरटांड़ में दमन विरोधी मोर्चा का कार्यक्रम आज
नौ जून को पारसनाथ के ढोलकट्टा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गये मोतीलाल बास्के के मामले को लेकर आदिवासी संगठनों के साथ कई विपक्षी दल भी आंदोलनरत हैं. इन संगठनों का कहना है कि मोतीलाल डोली मजदूर था, जिसकी हत्या कर नक्सली करार दे दिया गया. उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए बुधवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी दमन विरोधी मोर्चा की रैली में शामिल होंगे.
गिरिडीह : पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मारे गये मोतीलाल बास्के के परिवार को न्याय देने की मांग को लेकर दमन विरोधी मोर्चा ने पीरटांड़ में बुधवार को रैली व आम सभा करने का निर्णय लिया है. सिदो-कान्हू मध्य विद्यालय के प्रागंण में आहूत सभा में झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन एवं झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एक मंच पर होंगे. इनके अलावे दोनों दलों के कई अन्य नेताओं के उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है.
कार्यक्रम की सफलता को लेकर दमन विरोधी मोर्चा के अलावे झामुमो व झाविमो द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है. एक ओर जहां मोर्चा के अगुवा पीरटांड़ प्रमुख सिकंदर हेंब्रम विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुदिव्य कुमार सोनू एवं झाविमो के केंद्रीय सचिव सुरेश प्रसाद साव भीअपने-अपने स्तर से क्षेत्र का दौरा कर संगठन के कार्यकर्ताओं से उक्त कार्यक्रम में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की अपील कर रहे हैं.
राजनीतिक फिजां में गरमाहट : उक्त कार्यक्रम को लेकर पीरटांड़ की राजनीति गरमायी हुई है. दमन विरोधी मोर्चा के इस कार्यक्रम को कई मायने में अहम माना जा रहा है.
खास बात यह है कि दो अलग-अलग धुरी के नेताओं के एक मंच पर आने की खबर ने राजनीतिक फिजां में गरमाहट पैदा कर दी है. इस पर सत्ता पक्ष के अलावे जिला प्रशासन की भी पैनी नजर है. चूंकि मामला पुलिस की कार्यशैली से जुड़ा हुआ है और झामुमो व झाविमो सत्ता पक्ष व पुलिस के क्रियाकलापों के खिलाफ आवाज बुलंद करता रहा है, लिहाजा सभी की नजरें इसपर टिकी रहेंगी.
श्रेय लेने की मची है होड़ : इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर झामुमो और झाविमो के बीच श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. कार्यक्रम के बहाने दोनों ही दलों के नेता नक्सल प्रभावित पीरटांड़ क्षेत्र का दौरा कर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में हैं.
मंगलवार को झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुदिव्य कुमार सोनू ने पीरटांड़ के कई इलाकों का दौरा किया. उनके साथ कई स्थानीय नेता भी मौजूद थे. श्री सोनू ने कहा कि मोतीलाल बास्के की हत्या के विरोध में दमन विरोधी मोर्चा द्वारा रैली व आम सभा का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम की सफलता में जेएमएम सक्रिय भूमिका निभा रहा है.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के अलावा सांसद विजय हांसदा, स्टीफन मरांडी, विधायक जगरनाथ महतो, जयप्रकाश भाई पटेल, पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो सरीखे नेता उपस्थित रहेंगे. बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. श्री सोनू ने बताया कि मोतीलाल बास्के की हत्या के विरोध में झामुमो ने विधान सभा, राज्य सभा समेत केंद्रीय गृहमंत्री तक आवाज बुलंद की है. स्व. मोतीलाल बास्के के परिवार को न्याय मिले इसके लिए झामुमो का संघर्ष जारी है.
इधर झाविमो के केंद्रीय सचिव सुरेश प्रसाद साव ने कहा कि स्व. मोतीलाल बास्के के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सर्वप्रथम केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और मामले की जांच कराने एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस मामले में झाविमो सबसे अधिक मुखर रहा है. कहा कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर उनलोगों ने क्षेत्र का दौरा भी किया है.
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. बता दें कि गत जुलाई माह में तिसरी में सदभावना रैली का आयोजन किया गया था जिसमें श्री सोरेन एवं श्री मरांडी के एक मंच पर आने की बात कही गयी थी. उस कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी तो मंच पर आये, लेकिन झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. ऐसे में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि क्या कल के कार्यक्रम में दोनों नेता एक साथ मंच साझा करेंगे. यह देखना दिलचस्प होगा.
मोतीलाल के परिवार को न्याय दिलाना उद्देश्य : सिकंदर
दमन विरोधी मोर्चा के अगुवा सह पीरटांड़ प्रखंड प्रमुख सिकंदर हेंब्रम ने कहा कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस मुठभेड़ में मारे गये स्व. मोतीलाल बास्के के परिवार को न्याय दिलाना है. कहा कि इस कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन एवं झाविमो केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. कहा कि दोनों पूर्व मुख्यमंत्री है और एक मंच पर साथ में रहेंगे.
यहां की जनता की यह सोच थी कि दोनों कार्यक्रम में शामिल हों. श्री हेंब्रम ने कहा कि न्याय की इस लड़ाई में जमीनी स्तर पर सबसे ज्यादा सहयोग माले का रहा है. इसके अलावे झामुमो व झाविमो ने भी सहयोग किया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि झामुमो के जिलास्तरीय नेताओं का सहयोग तो मिला है, पीरटांड़ प्रखंड के नेताओं का समुचित सहयोग नहीं मिल पाया है. कहा कि पीरटांड़ की जनता चाहती है कि इस मामले में सिर्फ राजनीति न हो बल्कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले.