बेंगाबाद : बेंगाबाद पुलिस ने गुरुवार की शाम रातडीह स्थित चार घरों में छापामारी कर 25 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की. इस दौरान पुलिस ने यहां भारी मात्रा में बरामद जावा महुआ को नष्ट किया. हालांकि आरोपी पुलिस की नजरों से बचकर भाग निकलने में सफल रहे. इस दौरान पुलिस ने चारों घरों में बनी शराब भट्ठियों को भी तोड़ा.
एसआइ चंद्रिका पासवान ने कहा कि थाना के बगल स्थित रातडीह गांव में एएसआइ जेपीएन सिन्हा व जवानों के साथ पहुंचे और किशोर मंडल, नागो मंडल, अशोक मंडल व धुकल मंडल के घरों में छापा मारा. इन घरों से 25 लीटर अवैध महुआ शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया, जबकि एक क्विंटल से अधिक जावा महुआ को नष्ट किया. आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.