फाब्ला प्रत्याशी समेत पांच से मारपीट

– मामला जमुआ विधानसभा क्षेत्र के जमखोखरो स्थित बूथ संख्या 10 का – भाकपा माले के कार्यकर्ताओं पर फाब्ला प्रत्याशी ने मारपीट का लगाया आरोप गिरिडीह. जमुआ विस क्षेत्र के जमखोखरो स्थित बूथ संख्या 10 पर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के फाब्ला प्रत्याशी रघुनंदन विश्वकर्मा के साथ मारपीट की गयी है. इस घटना में श्री विश्वकर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2014 6:01 AM

– मामला जमुआ विधानसभा क्षेत्र के जमखोखरो स्थित बूथ संख्या 10 का

– भाकपा माले के कार्यकर्ताओं पर फाब्ला प्रत्याशी ने मारपीट का लगाया आरोप

गिरिडीह. जमुआ विस क्षेत्र के जमखोखरो स्थित बूथ संख्या 10 पर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के फाब्ला प्रत्याशी रघुनंदन विश्वकर्मा के साथ मारपीट की गयी है. इस घटना में श्री विश्वकर्मा के अलावा उनके पुत्र दिनेश प्रसाद विश्वकर्मा, भतीजा कुलदीप विश्वकर्मा, बृजनंदन विश्वकर्मा व भाई बैजनाथ विश्वकर्मा घायल हो गये हैं. इन सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में घायल फाब्ला प्रत्याशी ने भाकपा माले के कार्यकर्ता सुरेश यादव, लालो यादव, वीरेंद्र यादव, महेंद्र आदि पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वे जमुआ विधानसभा क्षेत्र के जमखोखरो स्थित मतदान केंद्र संख्या 10 में मतदान के लिए गये थे. इसी दौरान भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को धमकाया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर माले कार्यकर्ताओं ने उनके साथ जम कर मारपीट की. वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे मेरे रिश्तेदारों के साथ भी मारपीट की गयी. इधर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचे श्री विश्वकर्मा का बयान लेने नगर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह पहुंचे. श्री सिंह ने पूरी स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी फर्द बयान दिया जायेगा, उसी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

मतदान रद्द करने की मांग : ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के जिलाध्यक्ष प्रमोद सिन्हा ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर जमुआ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 10 का मतदान रद्द करने की मांग की है. इस बाबत उन्होंने कहा है कि गुरुवार को हो रहे मतदान के दौरान उक्त बूथ पर एक पार्टी विशेष के पक्ष में कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया था. इस मामले की शिकायत जब फाब्ला प्रत्याशी रघुनंदन विश्वकर्मा ने पीठासीन पदाधिकारी से की तो बल की कमी कह कर पीठासीन पदाधिकारी चुप हो गये. ऐसे में जिलाध्यक्ष प्रमोद सिन्हा ने निर्वाचन पदाधिकारी से उक्त बूथ का मतदान रद्द कर पुन: मतदान करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version