स्थापना दिवस को लेकर पुलिस सतर्क, चलाया सर्च अभियान

21 से 27 सितंबर तक मनाया जायेगा भाकपा माओवादियों का स्थापना दिवस गिरिडीह/देवरी : कपा माओवादियों का स्थापना दिवस सप्ताह 21 से 27 सितंबर तक मनाया जायेगा. इस दौरान माओवादियों की गतिविधि व हाल के दिनों में किये गये पोस्टरबाजी को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए सर्च अभियान शुरू कर दिया है. बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2017 9:52 AM
21 से 27 सितंबर तक मनाया जायेगा भाकपा माओवादियों का स्थापना दिवस
गिरिडीह/देवरी : कपा माओवादियों का स्थापना दिवस सप्ताह 21 से 27 सितंबर तक मनाया जायेगा. इस दौरान माओवादियों की गतिविधि व हाल के दिनों में किये गये पोस्टरबाजी को देखते हुए पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए सर्च अभियान शुरू कर दिया है.
बुधवार को झारखंड-बिहार की सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की चहलकदमी की सूचना पर गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ व जवानों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. अभियान के तहत बुधवार को मंझलाडीह, बिल्ली, गादी, बरहमोरिया, गरुड़बाद आदि गांव व आसपास के जंगलों में नक्सलियों की खोजबीन की गयी. इधर, बिहार पुलिस ने भी गिरिडीह से सटे इलाके में छापेमारी अभियान चलाया. बताया जाता है कि इस अभियान के दौरान नक्सली संगठन के हाल की गतिविधि को लेकर पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है.
नक्सलियों की खोज में सीआरपीएफ के जवान रात भर अभियान चलाकर जंगल व गांव को खंगालते रहे. अभियान में चतरो व भेलवाघाटी के सीआरपीएफ जवान शामिल थे. देवरी थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सीमाई इलाके में लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
इधर पीरटांड़-धनबाद की सीमा के अलावा डुमरी-बोकारो, बगोदर-हजारीबाग सीमा पर भी नक्सलियों की खोज की गयी. बताया जाता है कि इन इलाकों में हाल के दिनों में पोस्टरबाजी व बैनर टांगकर माओवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. ऐसे में पुलिस इन इलाकों पर विशेष नजर रख रही है.

Next Article

Exit mobile version