1975 से हो रही है दुर्गापूजा, उमड़ती है भीड़
देवरी. देवरी प्रखंड के मानिकबाद स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में वर्ष 1975 से दुर्गा पूजा की जा रही है. मानिकबाद पंचायत के पूर्व मुखिया भोला प्रसाद, ठाकुर युगल नारायण सिंह, मोहन उपाध्याय ने ग्रामीणों के आग्रह पर दुर्गापूजा की शुरुआत की गयी थी जो अब तक जारी है. शुरुआत में यहां पंडाल बनाकर मंदिर में […]
देवरी. देवरी प्रखंड के मानिकबाद स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में वर्ष 1975 से दुर्गा पूजा की जा रही है. मानिकबाद पंचायत के पूर्व मुखिया भोला प्रसाद, ठाकुर युगल नारायण सिंह, मोहन उपाध्याय ने ग्रामीणों के आग्रह पर दुर्गापूजा की शुरुआत की गयी थी जो अब तक जारी है. शुरुआत में यहां पंडाल बनाकर मंदिर में पूजा-अर्चना की जाती थी. बाद में वर्ष 1976 में ग्रामीणों ने पक्के मंदिर का निर्माण करवाया.
आचार्य पंडित श्री दिगंबर पांडेय उर्फ लाल बाबा ने बताया कि मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालुओं प्रतिमा निर्माण से लेकर प्रतिमा की साज सज्जा (डाक) का खर्च वहन करते हैं. इस बार पूजा का पूरा खर्चा मानिकबाद पंचायत के बक्को गांव निवासी पवन यादव वहन कर रहे हैं.नवमी के दिन से लगता है मेला : नवमी के दिन से ही मंदिर के प्रांगण में मेला भी लगता है. पुरोहित सुदामा पांडेय, ब्रह्मदेव पांडेय, पूजारी राजकुमार सिंह की देखरेख में पूजा हाे रही है. आयोजन को सफल बनाने में पूजा कमेटी के अध्यक्ष लालजीत चौधरी, सचिव परमेश्वर महतो, कार्यकारी अध्यक्ष बमशंकर उपाध्याय, कोषाध्यक्ष महेश वर्मा, रामानंद चौधरी, बहादुर साव, प्रवीण वर्मा आदि सक्रिय हैं.