बगोदर में दुर्गोत्सव की धूम
बगोदर. बगोदर व आसपास के पूजा पंडालों में मंगलवार को बेलवरन कर मां दुर्गा की अाराधना की गयी. इसके साथ ही बगोदर बाजार, ओरा, बेको समेत अन्य पंडालों में श्रद्धालु जुटने लगे हैं. पूजा, साज सज्जा आदि को लेकर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. बुधवार को सप्तमी तिथि को मां दुर्गा […]
बगोदर. बगोदर व आसपास के पूजा पंडालों में मंगलवार को बेलवरन कर मां दुर्गा की अाराधना की गयी. इसके साथ ही बगोदर बाजार, ओरा, बेको समेत अन्य पंडालों में श्रद्धालु जुटने लगे हैं. पूजा, साज सज्जा आदि को लेकर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. बुधवार को सप्तमी तिथि को मां दुर्गा के पट खोल दिये जायेंगे. इसके बाद पंडालों में मां के दर्शन को श्रद्धालुओं भी भीड़ उमड़ने लगेगी.