कालरात्रि की हुई आराधना, जयकारे से गूंज उठे इलाके
गिरिडीह : शारदीय नवरात्र के सातवें दिन बुधवार को मां दुर्गा की नवशक्तियों में सातवीं शक्ति सप्तम कालरात्रि की पूजा श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से की. बुधवार को शारदीय नवरात्र के सातवें दिन विभिन्न मंडपों में महिला श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंडपों का पट खुलना मंगलवार की रात्रि से ही शुरू हो गया था. […]
गिरिडीह : शारदीय नवरात्र के सातवें दिन बुधवार को मां दुर्गा की नवशक्तियों में सातवीं शक्ति सप्तम कालरात्रि की पूजा श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से की. बुधवार को शारदीय नवरात्र के सातवें दिन विभिन्न मंडपों में महिला श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
मंडपों का पट खुलना मंगलवार की रात्रि से ही शुरू हो गया था. दुर्गा मंडपों में संध्या आरती के समय महिलाओं की भीड़ लगी रही. विभिन्न स्थानों पर तैयार हो चुके पंडालों को देखने श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही.
महिला श्रद्धालुओं ने जलाये दीप : शहरी क्षेत्र के आइसीआर रोड स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, सुरो सुंदरी इंस्टीट्यूट (अकादमी), शास्त्री नगर, पुराना जेल परिसर, कोर्ट रोड, स्टेशन रोड, बभनटोली, कोलडीहा, मोहलीचुआं, बरमसिया दुर्गा मंडप, सार्वजनिक दुर्गा मंडप, बरमसिया, झरियागादी, अलकापुरी, पचंबा, विश्वनाथ मंदिर बरगंडा, सिहोडीह, बरवाडीह, कोयलांचल क्षेत्र के बनियाडीह, पपरवाटांड़, सेंट्रलपिट आदि दुर्गा मंडपों में महिला श्रद्धालुओं ने दीप जलाया.
नदी से आती हुई अवतरित हुईं देवी
सदर प्रखंड के टुंडी रोड मोहनपुर में सार्वजनिक दुर्गा मंडप में मां दुर्गा नदी में आती हुई अवतरित हुई है. नदी के आसपास मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, श्री गणेश, श्री कार्तिकेय, जय-विजय उनके स्वागत में खड़े हैं.
मां दुर्गे की यह प्रतिमा यहां श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. सप्तमी की सुबह को पट खुलते ही श्रद्धालुओं के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा. आचार्य संदीप पांडेय के नेतृत्व में बेलभरनी की शोभा यात्रा निकली. सैकड़ों ग्रामीण इस शोभा यात्रा में शामिल हुए. सुरक्षा के इंतजाम को ले जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
1980 से हो रही दुर्गा पूजा
मोहनपुर में दुर्गापूजा 1980 से ही की जा रही है. यहां सर्वप्रथम सखुआ के पत्तों से झोपड़ी बनाकर आदि काली की पूजा की गयी थी. पूजा करने वाले ग्रामीणों में वासुदेव राणा (कालो), बैजनाथ साव, सरयू राणा, वासुदेव राणा, शंकर मिश्रा, शंकर राणा, वासुदेव पंडित मुख्य रूप से शामिल थे. उस झोंपड़ी की जगह अब विशाल मंडप बनकर तैयार है.
इसी जगह हर वर्ष माता की मूर्ति प्रतिष्ठापित की जाती है. समिति में शामिल शुरुआती दौर के सदस्यों ने कहा कि हमारे उत्साह से कम नौजवानों का उत्साह नहीं है. मां की कृपा है कि भव्यता के साथ लगातार धूमधाम से पूजा होती आ रही है.
शांतिपूर्ण मेला की तैयारी पूर्ण : संतोष
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मोहनपुर के अध्यक्ष संतोष राणा ने बताया कि पूजा व मेला के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए समिति ने पूरी तैयारी कर ली है.
सभी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, बिनोद शर्मा, सचिव भुवनेश्वर शर्मा, सह सचिव गौतम राणा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र राणा, उप कोषाध्यक्ष अक्षय शर्मा, लाइसेंसधारी बासुदेव राणा, स्वच्छता प्रभारी पंकज शर्मा, सांस्कृतिक प्रभारी शंकर राणा, डेकोरेशन एवं लाइट प्रभारी दिलचंद राणा, पूजा प्रभारी तुलो राणा व दीपक गोस्वामी, साउंड प्रभारी मधु शर्मा, मेला प्रभारी छोटेलाल शर्मा, चंदा प्रभारी पंकज राणा, कार्यालय प्रभारी शंभु सिंह व स्टेशनरी प्रभारी अविनाश राणा को बनाया गया है.
कार्यक्रमों की रहेगी धूम : बिनोद
पूजा समिति के उपाध्यक्ष बिनोद राणा ने बताया कि हमेशा की तरह इस वर्ष भी तीन दिनों तक लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. सांस्कृतिक प्रभारी शंकर राणा के नेतृत्व में कार्यक्रमों की शुरुआत बुधवार को टेलेंट शो से हुई.
28 सितंबर को डांस कंपीटीशन सीनियर ग्रुप, 29 सितंबर को डांस कंपीटीशन जूनियर ग्रुप का होगा. विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत किये जायेंगे. उत्कृष्ट सहभागियों में प्रथम को 3100 रु व शील्ड, द्वितीय को 2100 रु व शील्ड तथा तृतीय को 1100 रु व शील्ड प्रदान किये जायेंगे.