पुलिस पिकेट के निकट कई वाहनों से लूटपाट

सड़क अवरुद्ध कर दिया गया घटना को अंजाम गिरिडीह-डुमरी पथ के लटकट्टो की घटना गिरिडीह/डुमरी. गिरिडीह-डुमरी पथ के धावाटांड़ स्थित लटकट्टो जंगल में अपराधियों ने बुधवार रात को दर्जनाधिक वाहनों से लूटपाट की. बताया जाता है कि बुधवार की रात लगभग नौ बजे धावाटांड़ व लटकट्टो के बीच जंगल में अपराधियों ने पेड़ की डाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 9:42 AM
सड़क अवरुद्ध कर दिया गया घटना को अंजाम
गिरिडीह-डुमरी पथ के लटकट्टो की घटना
गिरिडीह/डुमरी. गिरिडीह-डुमरी पथ के धावाटांड़ स्थित लटकट्टो जंगल में अपराधियों ने बुधवार रात को दर्जनाधिक वाहनों से लूटपाट की. बताया जाता है कि बुधवार की रात लगभग नौ बजे धावाटांड़ व लटकट्टो के बीच जंगल में अपराधियों ने पेड़ की डाली को काटकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया.
सड़क अवरुद्ध करने के बाद मार्ग से गुजर रही एक बस को रोक कर बस को सड़क के आड़े-तिरछे खड़ा कर दिया. इस क्रम में बस पर सवार यात्रियों से लूटपाट की गयी, वहीं मार्ग से गुजर रहे अन्य वाहनों को रोक कर भी लूटपाट की गयी. यात्रियों से अपराधियों ने जेवरात, मोबाइल व अन्य सामान समेत लाखों रुपये नकद लूटपाट की है.
बाइक पर सवार थे अपराधी : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधी बाइक से आये थे. अपराधियों की संख्या दो दर्जन के आसपास थी और सभी के पास हथियार भी था. अपराधी सवा घंटे तक वाहनों के यात्रियों से लूटपाट करते रहे. इसके बाद अपराधी भाग निकले.चिल्लाते रहे लोग नहीं आये जवान : बताया जाता है कि जिस स्थान पर लूटपाट की घटना घटी है वहीं पर लटकट्टो पिकेट है.
लूटपाट की भनक लगने के बाद कई लोगों ने पिकेट के सामने ही अपना वाहन पार्क कर दिया. इस दौरान लोगों ने पिकेट के जवानों से अपराधियों को पकड़ने व लूट रहे लोगों को बचाने की गुहार लगायी, लेकिन अंदर से जवाब मिला कि उन्हें रात में बाहर निकलने का ऑर्डर नहीं है. बाद में डुमरी ओर मधुबन थाना की पुलिस पहुंची और वाहनों को उनके गंतव्य स्थल की ओर सुरक्षा के बीच भेजा.

Next Article

Exit mobile version