बगोदर-सरिया की अधिकांश एटीएम के गिरे शटर, बढ़ी लोगों की परेशानी

सरिया. दुर्गा पूजा, मुहर्रम व गांधी जयंती को लेकर पांच दिन बैंक बंद हैं. पूर्व घोषणा हुई थी कि बैंक भले ही बंद रहेंगे, लेकिन एटीएम से रुपये की निकासी होने से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना होगा. इसके बाद भी बगोदर व सरिया क्षेत्र के दस से अधिक एटीएम में पहले ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 10:05 AM

सरिया. दुर्गा पूजा, मुहर्रम व गांधी जयंती को लेकर पांच दिन बैंक बंद हैं. पूर्व घोषणा हुई थी कि बैंक भले ही बंद रहेंगे, लेकिन एटीएम से रुपये की निकासी होने से लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना होगा.

इसके बाद भी बगोदर व सरिया क्षेत्र के दस से अधिक एटीएम में पहले ही दिन गुरुवार को ताला लटक गया. खरीदारी करने वाले परेशान हैं. खासकर मुंबई, दिल्ली, कोलकाता से पर्व मनाने आये लोगों अधिक परेशान हैं. एसडीएम पवन कुमार मंडल ने कहा कि बिजली की समस्या है. मैंने पूर्व में ही सभी बैंक अधिकारियों को सूचित किया था. इसके बाद भी इस तरह की समस्या विभागीय लापरवाही को उजागर करती है. कहा कि संबंधित अधिकारियों से बात करूंगा.

Next Article

Exit mobile version