तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर तैयार

गिरिडीह. नगर पर्षद की ओर से शहरी क्षेत्र स्थित बरमसिया तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर डीपीआर तैयार कर लिया गया है. तैयार डीपीआर को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग को भेज दिया गया है. इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि बरमसिया व मानसरोवर तालाब के जीर्णोंद्धार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2017 10:05 AM
गिरिडीह. नगर पर्षद की ओर से शहरी क्षेत्र स्थित बरमसिया तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर डीपीआर तैयार कर लिया गया है. तैयार डीपीआर को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए नगर विकास विभाग को भेज दिया गया है.
इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि बरमसिया व मानसरोवर तालाब के जीर्णोंद्धार के लिए डीपीआर तैयार कर नगर विकास विभाग को भेज दिया गया है. प्रशासनिक स्वीकृति के बाद निविदा की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू होगा.
बताया गया कि बरमसिया तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए इंटरनल रोड, आरसीसी ड्रेन, पार्किंग, पथ वे, वाटर सप्लाई वर्क, मिनी जू, बाउंड्री वाल, टॉयलेट समेत कई अन्य कार्य कराये जायेंगे. तालाब का सौंदर्यीकरण लगभग चार करोड़ 92 लाख से किया जायेगा. इसके लिए बनाये गये डीपीआर में तमाम पहलुओं का जिक्र किया गया है. बता दें कि काफी समय से इसको लेकर मांग की जाती रही है
जनता की मांग के अनुरूप नप अध्यक्ष दिनेश यादव एवं कार्यपालक पदाधिकारी श्री मिश्र ने इसे गंभीरता से लिया. सरकार के पास भी इस प्रस्ताव को रखा गया. सरकार के स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद इसका डीपीआर तैयार किया गया. माना जा रहा है कि छठ के बाद इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल जायेगी. इसके बाद सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू होगा.

Next Article

Exit mobile version