भेलवाघाटी : बिहार से सटे गिरिडीह के सीमावर्ती इलाके में नक्सली मंटू यादव के दस्ते के साथ पहुंचने की सूचना पर पुलिस व सीआरपीएफ ने गुरुवार को सर्च अभियान चलाया.
एएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कई इलाके को खंगाला, लेकिन कुछ सफलता नहीं मिली. एसपी को सूचना मिली थी कि नक्सली मंटू यादव अपने दस्ते के साथ भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के नाढ़ा गांव पहुंचा है. इसी सूचना पर अभियान एएसपी दीपक कुमार, देवरी थाना प्रभारी सुनीत कुमार, एसआइ उपेंद्र राय, भेलवाघाटी थाना के एसआइ, सीआरपीएफ के कमांडेंट राजीव कुमार, सहायक कमांडेंट मधुसूदन सरकार को इलाके में भेजा गया.
गांव के कई घरों की तलाशी ली गयी. देवरी थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने बताया कि सूचना थी की मंटू गांव पहुंचा है और भोजन बना रहा है. जब पुलिस पहुंची तब तक नक्सली वहां से भाग चुके थे.