फूड प्वाइजनिंग से 14 बच्चे बीमार

जमुआ. ठेला पर चाट, चाउमिन आदि खाने से 14 बच्चे बीमार पड़ गये. उन्हें उल्टी व दश्त की शिकायत है. सभी का इलाज जमुआ के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. सूचना पाकर जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार अस्पताल पहुंचे और बच्चों की स्थिति की जानकारी ली. बताते हैं कि खरगडीहा चौक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2017 11:01 AM
जमुआ. ठेला पर चाट, चाउमिन आदि खाने से 14 बच्चे बीमार पड़ गये. उन्हें उल्टी व दश्त की शिकायत है. सभी का इलाज जमुआ के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. सूचना पाकर जमुआ बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार अस्पताल पहुंचे और बच्चों की स्थिति की जानकारी ली.
बताते हैं कि खरगडीहा चौक के इमामबाड़ा के पास शनिवार को खरगडीहा के संदीप साहा ने अपना ठेला लगाया था. यहां खरगडीहा निवासी जीनत परवीन (12), शाहीन परवीण (7), रुख्सार परवीण (6), साजिया परवीण (4), नाजनी परवीण (22), टार्जन आलम (12), सोहेल (5), अरशद आलम (4), गजाला परवीन (5), सहिस्ता परवीण (8), निकहत परवीण(7), गुलबसा परवीण (5) एवं अरबाज आलम (2) ने चाट आदि खाया. बाद में उन्हें कै-दश्त व पेट दर्द की शिकायत होने लगी. परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. इधर बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टर राजेश दूबे ने कहा कि फूड प्वाइजनिंग के कारण बच्चे बीमार हुए हैं. सभी सुरक्षित हैं.
इस बाबत स्थानीय मुखिया चिना खान एवं पंसस पति जुल्फिकार अली ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. इधर ठेला संचालक संदीप साहा ने कहा कि सभी सामग्री ताजा बनायी थी. बच्चों की तबीयत कैसे बिगड़ी यह समझ में नहीं आ रहा. संदीप ने बच्चों के इलाज का सारा खर्च देने की बात कही है.