जनता दरबार में छाया रहा बिजली का मुद्दा
बिजली संकट से गिरिडीह के लोग त्रस्त हैं. समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के जनता दरबार में पहुंचे लोगों ने बिजली संकट का मुद्दा रखा. इस पर मंत्री ने विभागीय अभियंता को फटकार लगाकर स्थिति में जल्द सुधार लाने का निर्देश दिया. गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में मंगलवार […]
बिजली संकट से गिरिडीह के लोग त्रस्त हैं. समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के जनता दरबार में पहुंचे लोगों ने बिजली संकट का मुद्दा रखा. इस पर मंत्री ने विभागीय अभियंता को फटकार लगाकर स्थिति में जल्द सुधार लाने का निर्देश दिया.
गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को प्रभारी जिला मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा की अध्यक्षता में जनता दरबार लगा.इसमें बिजली, सड्क, शिक्षा, कृषि समेत विभिन्न समस्याओं से लोगों ने मंत्री को अवगत कराया. मौके पर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, गांडेय विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो उपस्थित थे. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस जनता दरबार में उपायुक्त उमाशंकर सिंह, एसपी अखिलेश बी वारियर, प्रशिक्षु आइएएस मेघा भारद्वाज समेत जिले के सभी विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद थे.
गिरिडीह, गांडेय, बेंगाबाद, पीरटांड, डुमरी, बगोदर, सरिया, बिरनी, जमुआ, देवरी प्रखंडों के विभिन्न गावों से आयें लोगों ने जनता दरबार में अपनी समस्याएं रखीं. इस दौरान मंत्री ने लोगों की समस्याओं को तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारी को इसका निष्पादन के लिए एक निर्धारित अवधि दिया. मौके पर मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि जनता दरबार में जितने भी मामले आए हैं इसमें कुछ राज्य स्तर के मामले आयें हैं तो अधिकांश जिला स्तर के मामले हैं. राज्य स्तर के मामले को रांची की बैठक में रखकर इसका निष्पादन किया जायेगा.
जिला स्तर के जो भी मामले आए हैं उसका निष्पादन जिला से किया जा रहा है. कहा कि सुदूर इलाके की समस्याएं सरकार के पास नहीं आ पाती है इसलिए सरकार ने जिला स्तर पर मंत्री की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन कर जनता की समस्याओं का निष्पादन करने की पहल शुरू की है. कहा कि जनता दरबार में सर्वाधिक मामले बिजली विभाग का आया है. उन्होंने सिविल सर्जन को पीरटांड़ समेत बिरहोर गावों में सप्ताह में एकबार स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सक को भेजने का निर्देश दिया गया.
विद्युत कार्यपालक अभियंता को मिली चेतावनी : जनता दरबार में बेंगाबाद प्रखंड के फीडर तीन में मात्र चार-पांच घंटे बिजली मिलने की शिकायत पर कार्यपालक अभियंता को फटकार लगी. मुखिया महेंद्र वर्मा की ओर से रखे गये इस मामले में तत्काल सुधार कर नियमित 15 से 18 घंटे बिजली देने का निर्देश दिया.
इसके अलावा दीपक स्वर्णकार की ओर से होली क्रॉस स्कूल की छत से होकर गुजर रहे 11 हजार का बिजली तार को हटाने की शिकायत के बाद भी पहल नहीं होने का मामला गठाया, कृष्णानगर में एस्टीमेट बनने के बाद भी ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगाने से वहां बिजली नहीं रहने तथा कई स्वास्थ्य केंद्रों और स्कूलों में बिजली का कनेक्शन नहीं मिलने से कार्य प्रभावित होने का भी मामला उठा. इन सभी मामलों में त्वरित कार्यवाही करने का मंत्री ने निर्देश दिया.
सरिया मामले में एसपी को जांच का निर्देश : सरिया थाना कांड संख्या 255/15 में भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा का मामला भी जनता दरबार में उठा. ग्रामीण रामशंकर ठाकुर ने कहा कि पांच जुलाई 2015 को भाकपा माले कार्यकर्ता अरुण पांडेय की हत्या हुई थी. मृतक स्वयं हत्या के एक मामले में फरार अभियुक्त था. उसकी हत्या के बाद भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं पर मुकदमा किया गया. पुलिस मामले का उद्भेदन कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर चुकी है,दो फरार हैं.
भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ, इसके बाद भी पुलिस अबतक इसे अनुसंधान में रखकर उन्हें परेशान कर रही है. मंत्री ने तत्काल एसपी अखिलेश बी वारियर को बुलावा भेजा और जांच कर इसके निष्पादन करने का निर्देश दिया.