कार्डधारियों का आमरण अनशन कल से

डुमरी. मधगोपाली पंचायत के राशन कार्डधारियों को तीन माह का राशन नहीं देने के विराेध में तथा डीलरों के राशन स्टॉक की जांच और दोषी डीलरों का लाइसेंस रद्द करने सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर झामस के बैनर तले पांच अक्तूबर से डुमरी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अमरण अनशन किया जायेगा. यह जानकारी झामस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 11:03 AM
डुमरी. मधगोपाली पंचायत के राशन कार्डधारियों को तीन माह का राशन नहीं देने के विराेध में तथा डीलरों के राशन स्टॉक की जांच और दोषी डीलरों का लाइसेंस रद्द करने सहित 16 सूत्री मांगों को लेकर झामस के बैनर तले पांच अक्तूबर से डुमरी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अमरण अनशन किया जायेगा. यह जानकारी झामस नेता देवीलाल आनंद ने दी.
बताया कि मधगोपाली पंचायत के राशन कार्डधारियों को जुलाई से सितंबर तक का राशन नहीं मिला है़ इस मुद्दे को लेकर 11 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय मेंधरना दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके अलावा 16 सूत्री मांगों में सरकारी चालान का दुरुपयोग की जांच करने, झारखंड कॉलेज डुमरी में वर्ष 2015-16 में हुई नियुक्तियों की जांच करने, 2015 में अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज कैंप में जमा आवेदनों का रसीद काटने, पारसनाथ स्टेशन परिसर और इसरी बाजार में ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था करने की मांग शामिल है़

Next Article

Exit mobile version