मधुबन में एक सप्ताह से ठप है पेयजलापूर्ति
मधुबन. मधुबन क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से पेयजलापूर्ति ठप है. इससे लगभग 20 हजार की आबादी प्रभावित है.जलापूर्ति ठप रहने से मधुबन के अलावा भोमिया जी नगर, बिरनगड्डा, पुरनीटांड़, भिरंगी मोड़, खपैयबेड़ा, किरतनियाटांड़, मधुबन मोड़, चिरकी, पीरटांड़, चिरकीडीह के लोग भी हलकान है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पानी की सप्लाई बंद होने […]
मधुबन. मधुबन क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से पेयजलापूर्ति ठप है. इससे लगभग 20 हजार की आबादी प्रभावित है.जलापूर्ति ठप रहने से मधुबन के अलावा भोमिया जी नगर, बिरनगड्डा, पुरनीटांड़, भिरंगी मोड़, खपैयबेड़ा, किरतनियाटांड़, मधुबन मोड़, चिरकी, पीरटांड़, चिरकीडीह के लोग भी हलकान है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पानी की सप्लाई बंद होने से पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि दो टाइम पेयजलापूर्ति करनी है, लेकिन एक टाइम भी पेजयलापूर्ति नहीं हो पा रही है. पिछले एक सप्ताह से पानी की सप्लाई बंद है.
जरूरत के हिसाब से पानी नहीं मिलने से काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. इस संबंध में पीएचइडी के जिला कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि बराकर नदी से पानी बिरनगड्डा लाया जाता है. जहां से फिल्टर कर पहाड़ की तलहटी पर बनी टंकी पर पानी भेजा जाता है. बराकर नदी से पानी नहीं मिलने से सप्लाई बाधित है. ठीक ढंग से नदी से पानी मिलने पर पेयजलापूर्ति सुनिश्चित की जायेगी.