गिरिडीह. जालसाजी कर श्मशान घाट की जमीन बेचने व बाद में पैसा मांगने पर मारपीट करने के आरोपी को नगर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी भंडारीडीह निवासी बदरूल हौदा है.
नगर थाना के सअनि अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की पुष्पा देवी ने नगर थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 110/17) दर्ज करायी थी. यह मामला कोर्ट में दायर परिवाद पत्र के आधार पर दर्ज थाना में दर्ज किया गया था. प्राथमिकी में भंडारीडीह के बदरूल हौदा समेत अन्य पर धोखाधड़ी व जालसाजी कर श्मसान घाट की जमीन की बिक्री उसे कर देने एवं जमीन के लिए दिये गयेए पैसा वापस मांगने पर मारपीट व गाली-गलौज करने समेत कई गंभीर आरोप लगाये थे.