profilePicture

महिलाओं ने श्रमदान कर सड़क को बनाया चलने लायक

मुख्य मार्ग से गांव जानेवाली कच्ची सड़क में हो गया था जलजमाव नहीं है पानी की निकासी की व्यवस्था बेंगाबाद : जल जमाव से ग्रामीणों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए जब जनप्रतिनिधियों और विभाग ने सुध नहीं ली तो यहां की महिलाओं ने इसकी मरम्मत का बीड़ा उठाया. हाथों में फावडा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 11:05 AM
मुख्य मार्ग से गांव जानेवाली कच्ची सड़क में हो गया था जलजमाव
नहीं है पानी की निकासी की व्यवस्था
बेंगाबाद : जल जमाव से ग्रामीणों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए जब जनप्रतिनिधियों और विभाग ने सुध नहीं ली तो यहां की महिलाओं ने इसकी मरम्मत का बीड़ा उठाया. हाथों में फावडा, टोकरी व झाडू लेकर महिलाओं के समूह ने मंगलवार की सुबह गंदे जल जमाव से भरे रास्ते की सफाई शुरू कर दी और इसे चलने लायक बना दिया.
मामला दामोदरडीह गांव का है. बता दें कि बेंगाबाद पंचायत के दामोदरडीह के मुख्य मार्ग से गांव जाने वाली कच्ची सड़क में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण जल जमाव हो गया था, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होती थी.
महिलाओं के इस हौसले को देखते हुए आजीविका संगठन से जुड़े साधनसेवी काशी विश्वनाथ भी महिलाओं के साथ श्रमदान किया. मौके पर अंजनी देवी, रोमा देवी, उर्मिला देवी, लीलावती देवी, सुषमा देवी, ललीता देवी, सुनीता देवी, सुमा देवी आदि शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version