धार्मिक स्थल को पहुंचायी क्षति, पहुंची पुलिस
मुफस्सिल थाना इलाके के बोड़ो के ढाकोटांड़ का मामला गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के बोड़ो के ढाकोटांड़ में मंगलवार को एक धर्मिक स्थल को कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे कुछ देर के लिये दो पक्षों में तनाव हो गया. खबर मिलते ही डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर ने पुलिस […]
मुफस्सिल थाना इलाके के बोड़ो के ढाकोटांड़ का मामला
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के बोड़ो के ढाकोटांड़ में मंगलवार को एक धर्मिक स्थल को कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे कुछ देर के लिये दो पक्षों में तनाव हो गया. खबर मिलते ही डीसी उमाशंकर सिंह व एसपी अखिलेश बी वारियर ने पुलिस पदाधिकारियों को मौके पर भेजा. निर्देश पर डीएसपी पीके मिश्रा, मुफस्सिल थाना प्रभारी आरएन चौधरी, नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम पहुंचे. इस दौरान उपस्थित लोग काफी आक्रोश में थे और दोषी पर कार्रवाई की मांग की.
हालांकि कुछ लोगों ने इसे जमीनी विवाद भी बताया. ग्रामीणों की मांग पर डीएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि धार्मिक स्थल से छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. लोगों ने जमीन की मापी करने की भी मांग की. वहीं मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा भी पहुंचे और ग्रामीणों तथा मुखिया नूर आलम से बात की. दोनों पक्षों को समझाया गया. इसके बाद मामला शांत हुआ