पीरटांड़ में मवेशी की हत्या को लेकर कार्रवाई की मांग
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह का मामला पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर सलटाया मामला पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह के लोगों ने मवेशी की हत्या करनेवालों पर कार्रवाई की मांग की है. मामले को लेकर मंगलवार की सुबह गांव में बैठक होने लगी. हालांकि बैठक की जानकारी मिलते ही […]
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह का मामला
पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर सलटाया मामला
पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह के लोगों ने मवेशी की हत्या करनेवालों पर कार्रवाई की मांग की है. मामले को लेकर मंगलवार की सुबह गांव में बैठक होने लगी.
हालांकि बैठक की जानकारी मिलते ही डुमरी एसडीओ ज्ञानप्रकाश मिंज, एसडीपीओ अरविंद विन्हा, प्रमुख सिकंदर हेंब्रम, पीरटांड़ बीडीओ बैद्यनाथ उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर बीरेंद्र राम, थाना प्रभारी रूखसार अहमद नावाडीह पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि 18 अक्तूबर को पांडेयहीर के समीप जंगल में एक पशु की हत्या कर दी गयी थी. इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी, लेकिन पर्व-त्योहार को देखते हुए इस मामले को दबा दिया गया.
ग्रामीणों की बात सुनने के बाद एसडीओ व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में ग्रामीणों ने इस मामले का उद्भेदन करने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान एसडीपीओ अरविंद विन्हा ने कहा कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले वैसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों को अफवाह से बचने की सलाह दी.