धनवार में भी चार युवक झुलसे
राजधनवार : धनवार थाना इलाके के मोदीडीह में शनिवार की रात को से चार युवक झुलस गए.सभी को धनवार रेफरल अस्पातल में भर्ती कराया गया है. मुखिया प्रतिनिधि लव कुमार ने बताया कि शनिवार को बूंदाबांदी के बीच संदीप, अमन, रोशन व सागर नामक युवक मंदिर में थे. इसी दौरान मंदिर के समीप स्थित बिजली […]
राजधनवार : धनवार थाना इलाके के मोदीडीह में शनिवार की रात को से चार युवक झुलस गए.सभी को धनवार रेफरल अस्पातल में भर्ती कराया गया है. मुखिया प्रतिनिधि लव कुमार ने बताया कि शनिवार को बूंदाबांदी के बीच संदीप, अमन, रोशन व सागर नामक युवक मंदिर में थे. इसी दौरान मंदिर के समीप स्थित बिजली ट्रांसफाॅर्मर के समीप वज्रपात हो गया और इसी से चारों युवक झुलस गए और साथ मे बेहोश हो गये.