-सड़क से ले सदन तक लड़ी जायेगी लड़ाई : दामोदर
-सड़क से ले सदन तक लड़ी जायेगी लड़ाई : दामोदर पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण की मांग को ले आजसू ने निकाला न्याय मार्चचित्र परिचय : 9. रैली में शामिल आजसू पार्टी के नेता व कार्यकर्ता गिरिडीह. पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर बुधवार को आजसू पार्टी ने शहरी क्षेत्र […]
-सड़क से ले सदन तक लड़ी जायेगी लड़ाई : दामोदर पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण की मांग को ले आजसू ने निकाला न्याय मार्चचित्र परिचय : 9. रैली में शामिल आजसू पार्टी के नेता व कार्यकर्ता गिरिडीह. पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर बुधवार को आजसू पार्टी ने शहरी क्षेत्र में न्याय मार्च निकाला. न्याय मार्च झंडा मैदान से निकाला गया. इस दौरान आजसू कार्यकर्ताओं ने पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया. नेतृत्व आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव कर रहे थे. शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आजसू कार्यकर्ता बड़ा चौक पहुंचे. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव दामोदर प्रसाद महतो ने कहा कि झारखंड में पिछड़ों के साथ अन्याय किया जा रहा है. पूर्व में पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण मिल रहा था. बाबूलाल मरांडी के शासनकाल में इसे घटाकर 14 फीसदी कर दिया गया. उन्होंने कहा कि बिहार में पिछड़ों को 33 फीसदी आरक्षण प्राप्त है. श्री महतो ने कहा कि मामले को विधान सभा में उठाया गया है. इसके बाद भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उक्त मांग को लेकर सदन से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ी जायेगी. कहा कि आदिवासियों व दलितों को उनके आबादी के अनुरूप आरक्षण मिल रहा है, लेकिन पिछड़ा वर्ग इस मामले में काफी उपेक्षित है. अखिल झारखंड पिछड़ा वर्ग महासभा की ओर से भी उक्त मांग को लेकर संघर्ष किया जा रहा है. आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव ने कहा कि पिछड़ों के साथ हमेशा उपेक्षात्मक व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने पिछड़ा वर्ग के लिए संवैधानिक आधार एवं सामाजिक न्याय की मांग की. उन्होंने कहा कि जब तक आरक्षण की मांग की पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. सामाजिक न्याय एवं समतामूलक समाज के लिए आजसू पार्टी का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. न्याय मार्च के बाद राज्यपाल के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. ये थे मौजूदमौके पर महेश्वर नाथ, छक्कन महतो, रॉकी, नवल, सुनील कुमार, शुभम कुमार, संजय कुमार, सुनील कुमार महतो, तनवीर हसन, राशिद आलम, मो. नौशाद, राम यादव, अनूप पांडेय, यशोदा देवी, शैलेष कुमार, रणधीर प्रसाद महतो, रणधीर सिंह, काशी महतो, शंकर यादव, सागर राणा, अंजु देवी, निर्मला देवी, सीता देवी, जगनु देवी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.