रात भर गुल रही बिजली, परेशान रहे लोग

रात भर गुल रही बिजली, परेशान रहे लोग गिरिडीह. तेज बारिश व हवा के बीच मंगलवार की सुबह 11 बजे से शहरी क्षेत्र के तीनों फीडरों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही. बिजली नहीं रहने के कारण इंवर्टर भी फैल हो गये. रात भर बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे.करवटें बदलते हुए लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 12:00 AM

रात भर गुल रही बिजली, परेशान रहे लोग गिरिडीह. तेज बारिश व हवा के बीच मंगलवार की सुबह 11 बजे से शहरी क्षेत्र के तीनों फीडरों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही. बिजली नहीं रहने के कारण इंवर्टर भी फैल हो गये. रात भर बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे.करवटें बदलते हुए लोगों की रात कटी. इधर, बुधवार की सुबह मरम्मत का कार्य पूरा होने के बाद शहरी क्षेत्र के तीनों फीडरों में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू की गयी. हालांकि कुछ क्षेत्रों में बुधवार की दोपहर तक बिजली नहीं आयी थी. जिससे लोग काफी परेशान दिखे. शहर क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी, पचंबा गढ़ मुहल्ला, न्यू बरगंडा के क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बुधवार की दोपहर तक चालू नहीं करवाई जा सकी थी. इस संबंध में शहरी क्षेत्र के एसडीओ विशाल शंकर ने बताया कि मंगलवार को हुई बारिश के कारण कई जगहाें पर बिजली के पोल पर पेड़ गिर जाने से तार टूट गये थे. उन्होंने बताया कि बारिश खत्म होने के बाद से ही अलग-अलग टीम द्वारा संबंधित स्थानों में जाकर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के सभी फीडरों में बुधवार की सुबह से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी थी. उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह 9.15 मिनट में डीवीसी के द्वारा बिना सूचना दिये तीनों फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गयी थी. बताया कि 9.15 मिनट में बिजली आपूर्ति बंद होने के बाद 10.45 मिनट में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र की सभी मेन लाइनों को दुरुस्त कर लिया गया है. कहीं पर जंफर टूट गये हैं उसे भी लगातार मरम्मत करने का कार्य किया जा रहा है. बताया कि शहरी क्षेत्र के तीन स्थान ऑफिसर्स कॉलोनी, पचंबा गढ़ मुहल्ला और न्यू बरगंडा के क्षेत्र में ट्रांसफाॅर्मर खराब हो जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित थी. हालांकि शाम के पांच बजे तक तीनों स्थानों में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version