पत्नी को जहर पिलाकर खुद भी किया आत्महत्या का प्रयास

पत्नी की मौत, पति का चल रहा है इलाज मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवा गांव का गिरिडीह : बेंगाबाद थाना इलाके के मधवा में बुधवार की शाम को एक मजदूर पूरन पुजहर ने अपनी पत्नी को जहर पिला कर खुद भी जान देने की कोशिश की. घटना में उसकी पत्नी पूरनी देवी (35) की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2017 1:43 PM
पत्नी की मौत, पति का चल रहा है इलाज
मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवा गांव का
गिरिडीह : बेंगाबाद थाना इलाके के मधवा में बुधवार की शाम को एक मजदूर पूरन पुजहर ने अपनी पत्नी को जहर पिला कर खुद भी जान देने की कोशिश की. घटना में उसकी पत्नी पूरनी देवी (35) की मौत हो गयी. जबकि पूरन पुजहर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना के संबंध में पूरन पुजहर के पुत्र गुलटन ने बताया कि बुधवार की शाम लगभग पांच बजे उनके पिता मजदूरी कर घर पहुंचे. जिस वक्त उनके पिता घर पहुंचे उस समय उसकी मां पूरनी देवी घर के अंदर खाना बना रही थी. जबकि वह अपने छोटे भाई रूपेश के साथ घर के आंगन में था. इसी बीच उसकी मां अंदर के कमरे से बाहर निकली और कहने लगी कि पूरन ने उसे कुछ पिला दिया है और खुद भी पी लिया है. जिससे उसे ठीक नहीं लग रहा है.
इतना कहते ही वह बेहोश होने लगी और वहीं पीछे से उसके पिता भी निकले जिनकी भी तबीयत भी खराब थी. दोनों आंगन में आकर छटपटाने लगे. उसे कुछ समझ में नहीं आया तो उसने इसकी जानकारी अपने चाचा नकुल पुजहर को दी. फिर अन्य रिश्तेदारों के साथ दोनों को लेकर वे लोग ऑटो से रात लगभग आठ बजे सदर अस्पताल पहुंचे जहां पर उसकी मां को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
दैनिक मजदूरी करता है पूरन : नकुल पुजहर ने बताया कि उसका भाई पूरन दैनिक मजदूरी करता है. बुधवार की शाम को उसके भाई ने पक्षी को मारने वाली दवा अपनी पत्नी को पिला दी और खुद भी पी ली.
पूरण अपने छोटे पुत्र को भी जहर पिलाना चाह रहा था, लेकिन उसके पहुंचने से वह अपनी योजना में नाकामयाब रहा. कहा कि उसके भाई ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया है इसकी जानकारी नहीं है. पूरन की मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं रहती थी. इधर इस मामले की जानकारी नगर पुलिस को भी दी गयी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस पहुंची नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version