ताराटांड़ ने जीता प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब
गांडेय : प्रखंड स्थित स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय कमल क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ताराटांड़ एवं पंडरी पंचायत की चयनित टीम के बीच हुआ. 15-15 मिनट के मैच में बराबरी के बाद पेनाल्टी शूट में ताराटांड़ की टीम एक गोल से विजयी रही. इसके पूर्व प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट में कुल उन्नीस […]
गांडेय : प्रखंड स्थित स्टेडियम में प्रखंड स्तरीय कमल क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ताराटांड़ एवं पंडरी पंचायत की चयनित टीम के बीच हुआ. 15-15 मिनट के मैच में बराबरी के बाद पेनाल्टी शूट में ताराटांड़ की टीम एक गोल से विजयी रही.
इसके पूर्व प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय फुटबाॅल टूर्नामेंट में कुल उन्नीस मैच हुए. इस दौरान विजेता-उपविजेता टीम के खिलाड़ियों, मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज के लिए चयनित खिलाड़ियों को कप, जर्सी व बूट देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने कहा कि फाइनल में विजेता टीम के खिलाड़ी जिला स्तरीय टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखायेंगे. विजेता टीम के खिलाड़ियों के साथ एक कोच का भी चयन किया जायेगा.
मौके पर प्रमुख मनीषा पांडेय, बीडीओ प्रभाकर मिर्धा, थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद, जिप सदस्य गोपीन मुर्मू, पंसस मो. एकराम, समाजसेवी बबलू पाठक, मो. शाकिर, कमल क्लब के अध्यक्ष मो मुख्तार, सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक, पुरुषोत्तम चौधरी, विधायक प्रतिनिधि दिनेश वर्मा, सुनील रवानी, अभिषेक सिन्हा, अरुण कुमार पांडेय, अनुग्रह स्वामी, प्रदीप पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे