जिला में 30 करोड़ से अधिक का कारोबार

धनतेरस. सुबह से लेकर देर रात तक होती रही खरीदारी हिंदू मान्यता के अनुसार खरीदारी के श्रेष्ठ अवसर धनतेरस पर मंगलवार को गिरिडीह के बाजार गुलजार रहे सबसे ज्यादा भीड़ सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, दो पहिया वाहन, बर्तन और कपड़ा बाजार में देखने को मिली. गिरिडीह. धनतेरस को लेकर मंगलवार को गिरिडीह के बाजार खचाखच भरे थे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2017 11:29 AM
धनतेरस. सुबह से लेकर देर रात तक होती रही खरीदारी
हिंदू मान्यता के अनुसार खरीदारी के श्रेष्ठ अवसर धनतेरस पर मंगलवार को गिरिडीह के बाजार गुलजार रहे सबसे ज्यादा भीड़ सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, दो पहिया वाहन, बर्तन और कपड़ा बाजार में देखने को मिली.
गिरिडीह. धनतेरस को लेकर मंगलवार को गिरिडीह के बाजार खचाखच भरे थे . पूरा शहर दुल्हन की तरह सजा हुआ नजर आया. कारोबारी संदीप, मुकेश, संजय, गुड्डु, प्रवीन आदि ने बताया कि इस बार जीएसटी के कारण व्यवसाय में थोड़ी परेशानी तो हुई है, बावजूद जिला में 28 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है. शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक, मुस्लिम बाजार, मकतपुर चौक, शाहाबादी मार्केट, बरवाडीह, बरगंडा, भंडारीडीह, मोहनपुर, पचंबा आदि बाजारों में चहल-पहल रही. दो पहिया व चारपहिया वाहन के शो-रूम में इस अवसर पर1450 से अधिक गाड़ियों की बुकिंग पहले से ही करायी जा चुकी थी.

Next Article

Exit mobile version