किशोर की मौत, तीन घायल

हादसा. गिरिडीह-डुमरी पथ पर बदडीहा के पास टकराई दो बाइक दो की हालत गंभीर रांची रेफर गिरिडीह : गिरिडीह-डुमरी पथ के बदडीहा में शुक्रवार पूर्वाह्न 11.30 बजे दो बाइक की टक्कर में एक किशोर की मौत हो गयी. वहीं दो युवक और एक किशोर घायल हो गये. घटना बाद जुटे ग्रामीणों ने एक ऑटो को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 5:45 AM

हादसा. गिरिडीह-डुमरी पथ पर बदडीहा के पास टकराई दो बाइक

दो की हालत गंभीर रांची रेफर
गिरिडीह : गिरिडीह-डुमरी पथ के बदडीहा में शुक्रवार पूर्वाह्न 11.30 बजे दो बाइक की टक्कर में एक किशोर की मौत हो गयी. वहीं दो युवक और एक किशोर घायल हो गये. घटना बाद जुटे ग्रामीणों ने एक ऑटो को रोककर घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया. सूचना पर मुफस्सिल थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, सअनि सुनील कुमार सिंह, अनिल उरांव पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, जिसका लोगों ने विरोध किया. वे मुआवजा की मांग कर रहे थे. इस बीच बरहमोरिया मुखिया मुन्नालाल, आजसू नेता संजय साहू, उदय विश्कर्मा, सुमनलाल शर्मा भी पहुंचे. थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रखंड के पदाधिकारियों से भी मोबाइल से बात की, जिसके बाद लोगों ने शव उठने दिया.
विपरित दिशा से आ रही थी बाइक : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक माथाडीह निवासी दिनेश कोल व सानू कोल बदडीहा की ओर स्पलेंडर बाइक से जा रहे थे. वहीं विपरीत दिशा से अपाची बाइक पर गुजियाडीह निवासी राजकुमार राय व सुमन कुमार राय जा रहे थे. बदडीहा चौक से थोड़ा आगे जाते ही दोनों बाइक में आमने- सामने टक्कर हो गयी और चारों सड़क पर गिर गये. गुजियाडीह निवासी 17 वर्षीय सुमन राय की मौत मौके पर ही हो गयी. राजकुमार, दिनेश व सानू घायल हो गया. दिनेश व सानू को रांची रेफर किया गया है. इधर, आक्रोशित लोगों को समझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को कब्जे में ले लिया. थाना प्रभारी श्री चौधरी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
तिसरी बाइक भी हुई दुर्घटनाग्रस्त
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय अपाची व स्पलेंडर बाइक में टक्कर हुई, ठीक उसी समय गिरिडीह से पीरटांड़ की ओर एक टीवीएस बाइक भी जा रही थी. तेज रफ्तार में दोनों बाइक के टकराते ही टीवीएस बाइक का चालक भी संतुलन खो बैठा और उसकी बाइक भी घटनास्थल पर गिर गयी. बाइक पर सवार दो लोग जमीन पर गिर गये, हालांकि उन्हें चोट नहीं आयी. बाद में टीवीएस बाइक पर सवार लोग अपनी बाइक को लेकर घटनास्थल से चले गये.

Next Article

Exit mobile version