रेलवे क्षेत्र को ओडीएफ करने का दिया निर्देश
डीसी ने स्टेशन मास्टर काे लिखा पत्र गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने गिरिडीह रेलवे स्टेशन मास्टर को पत्र लिखा है. पत्र में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अंतर्गत रेलवे क्षेत्र को ओडीएफ करने को कहा है. कहा कि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत रेलवे क्षेत्र […]
डीसी ने स्टेशन मास्टर काे लिखा पत्र
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने गिरिडीह रेलवे स्टेशन मास्टर को पत्र लिखा है. पत्र में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) अंतर्गत रेलवे क्षेत्र को ओडीएफ करने को कहा है. कहा कि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत रेलवे क्षेत्र को ओडीएफ करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत रेलवे की भूमि पर मोबाइल या इको फ्रेंडली टॉयलेट या प्री-फेब टॉयलेट का निर्माण किया जाना है. इसका निर्माण नगर पर्षद की ओर से किया जायेगा.
डीसी ने तीन दिनों के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन नप के कार्यपालक पदाधिकारी को देने एवं इसकी एक प्रति अवलोकानाथ अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को भी भेजने का निर्देश दिया है और इसकी प्रति आसनसोल डिवीजन के डीआरएम को भी भेज दी गयी है. इसके साथ ही डीसी ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एक संयुक्त सर्वे कर मॉडल के अनुसार रेलवे स्टेशन पर प्री-फेब टॉयलेट निर्माण करने का काम करें.
इधर नप के नगर प्रबंधक प्रशांत भारतीय ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत रेलवे की भूमि पर एक मॉड्यूलर टॉयलेट बनना है, जिसकी प्राक्कलित राशि लगभग चार लाख होगी. उन्होंने बताया कि डीसी ने डीआरएम को पत्र लिखकर सेफ्टी जोन को दृष्टिगत रखते हुए सर्वे कर जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि रेल यात्रियों को सुविधा मिल सके. उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में रेलवे ट्रैक का भी सर्वेक्षण किया जाना है. इसके मद्देनजर टॉयलेट का निर्माण किया जाना है