सरकार की गलत नीतियों से मर रहे हैं लोग : मालेचित्र परिचय : 42 -प्रतिवाद मार्च में शामिल माले कार्यकर्ता डुमरी. राज्य में भूख से एक बच्ची सहित दो लोगों की हुई मौत के विरोध में भाकपा माले ने रविवार को डुमरी में प्रतिवाद मार्च निकाला. माले की डुमरी प्रखंड कमेटी के बैनर तले पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने सिमराडीह मोड़ से हाथों में झंडा व बैनर लिए डुमरी चौक होते हुए बेरमो मोड़ पहुंचे और नुक्कड़ सभा की. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी और गलत नीतियों के कारण राज्य में लोग भूख से मर रहे हैं. भाजपा सरकार के हर काम में आधार कार्ड की अनिवार्यता सहित नोटबंदी, जीएसटी आदि जन विरोधी नीतियों ने जनता को भूखमरी, बेरोजगारी, परेशानी और बीमारी के दल-दल में धकेल दिया है. सिमडेगा की कारीमाटी में 10 वर्षीय संतोषी कुमारी व धनबाद के झरिया के रिक्शा चालक बैजनाथ रविदास की भूख से हुई मौत का जिम्मेवार भाजपा सरकार की गलत नीतियां है. मौके पर नागेश्वर महतो, प्रीतम महतो, विनय कुमार, जागेश्वर महतो, डालेश्वर महतो, दिलीप महतो, योगेंद्र महतो, श्यामलाल महतो, लक्ष्मण महतो, जयकुमार महतो आदि उपस्थित थे.
सरकार की गलत नीतियों से मर रहे हैं लोग : माले
सरकार की गलत नीतियों से मर रहे हैं लोग : मालेचित्र परिचय : 42 -प्रतिवाद मार्च में शामिल माले कार्यकर्ता डुमरी. राज्य में भूख से एक बच्ची सहित दो लोगों की हुई मौत के विरोध में भाकपा माले ने रविवार को डुमरी में प्रतिवाद मार्च निकाला. माले की डुमरी प्रखंड कमेटी के बैनर तले पार्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement